trendingNow12866777
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

5 मैचों में 1088 गेंदें और अभी भी जोश जारी, मोहम्मद सिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे फैंस

Mohammed Siraj Workload: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा ओवर (181.2) फेंके हैं. 5 मैचों में अब तक इस तरह उन्होंने 1088 गेंदों में 20 विकेट झटके हैं. वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

5 मैचों में 1088 गेंदें और अभी भी जोश जारी, मोहम्मद सिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे फैंस
Rohit Raj|Updated: Aug 04, 2025, 11:58 AM IST
Share

Mohammed Siraj Workload: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा ओवर (181.2) फेंके हैं. 5 मैचों में अब तक इस तरह उन्होंने 1088 गेंदों में 20 विकेट झटके हैं. वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट की जगह देश के लिए खेलने का फैसला किया. उन्होंने ओवल टेस्ट से पहले गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के सामने खेलने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी.

कोच ने किया खुलासा

मोर्कल ने खुलासा किया कि गेंदबाज के लगातार खेलने का एक प्रमुख कारण उनका दृढ़ता है. उन्होंने कहा, ''उनसे (ओवल में पांचवें टेस्ट से पहले) बातचीत हुई थी ताकि यह जांचा जा सके कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से कैसा महसूस कर रहे थे. उन्होंने बहुत सारे ओवर फेंके थे, लेकिन वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा- सुनो, मैं यह टेस्ट मैच खेलना चाहता हूं. मैं इसे टीम के लिए जीतना चाहता हूं.''

सिराज ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डाल दी थी. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार यह कारनामा किया है. वहीं 4 साल बाद कोई भारतीय ऐसा करने में कामयाब रहा है. आखिरी बार यह उपलब्धि जसप्रीत बुमराह ने हासिल की थी. वहीं 21वीं सदी में मोहम्मद सिराज एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डालने वाले 8वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Oval Test: फाइनल डे, दांव पर सीरीज...35 रन और 4 विकेट की लड़ाई, जीत या हार नहीं, आ सकता है शॉकिंग रिजल्ट

सिराज की जमकर तारीफ

जसप्रीत बुमराह के सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के साथ, सिराज ने भारत के तेज आक्रमण के लिए कड़ी मेहनत करने की जिम्मेदारी ली. मोर्कल ने कहा, ''वह पूरे दिन दौड़ने को तैयार हैं. मुझे कोई आश्चर्य नहीं है और यही कारण है कि उनके पास ऐसे आंकड़े हैं.'' भारत के तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के फैसले ने सबका ध्यान खींचा है, लेकिन मोर्कल ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह अधिक रन जोड़ने के लिए लिया गया था. मोर्कल ने कहा, ''यह अब तक हर चयन से पहले बातचीत का हिस्सा था. हमें बस लगा कि अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ जाना महत्वपूर्ण होगा.''

Read More
{}{}