भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड में अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस पेसर को अब ICC ने बड़ा इनाम देकर उनकी खुशी दोगुनी कर दी है. दरअसल, ICC की ताजा रैंकिंग में सिराज अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 12 खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले उनकी बेस्ट टेस्ट रैंकिंग 16 थी, जो उन्होंने 2024 में हासिल की थी.
सिराज को मिला सबसे बड़ा गिफ्ट
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से धराशायी करने वाले सिराज को ICC ने उनके करियर का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है. सिराज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 15वां स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. उनके 674 रेटिंग अंक हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. सिराज ने लंबी छलांग लगाते हुए 12 गेंदबाजों को एक साथ पीछे छोड़ा.
ये भी पढ़ें: राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब इसको तोड़ना नामुमकिन!
मोहम्मद सिराज की सर्वोच्च टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग
2025 में 15वें स्थान पर
2024 में 16वें स्थान पर
2024 में 17वें स्थान पर
2024 में 18वें स्थान पर
2025 में 21वें स्थान पर
2025 में 22वें स्थान पर
2024 में 23वें स्थान पर
सिराज का टॉप-क्लास परफॉरमेंस
हाल ही में 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई 5 मैचों की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सिराज टॉप विकेट टेकर रहे. उन्होंने 5 मैचों में कुल 23 विकेट झटके. बड़ी बात यह थी कि सिराज ने लगभग हर मैच में अहम मौके पर विकेट चटकाए. भारत ने इस सीरीज में दूसरा और 5वां टेस्ट जीता, जिसमें सिराज ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट के साथ कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि निर्णायक आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन की गेंदबाजी कौन भूल सकता है, जहां उन्होंने इंग्लैंड जीत के लिए 35 रन नहीं बनाने दिए. इंग्लैंड के बचे चार में से सिराज ने तीन विकेट चटकाकर 6 रन से भारत को जीत दिलाई. इस मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बाद ICC ने शुभमन गिल को दिया बड़ा झटका, यशस्वी जायसवाल की हुई मौज
नंबर-1 पर कायम बुमराह
जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर कायम हैं. उन्होंने 889 रेटिंग अंक लेकर यह पोजीशन पक्की की हुई है. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं, जिनके 851 रेटिंग अंक हैं. सिराज बुमराह के बाद ICC रैंकिंग में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज हैं. भारतीयों में तीसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं, जो ओवरऑल 17वें नंबर पर हैं.
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत के टॉप-5 गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (889 रेटिंग)
मोहम्मद सिराज (674 रेटिंग)
रवींद्र जडेजा (659 रेटिंग)
कुलदीप यादव (592 रेटिंग)
वाशिंगटन सुंदर (395 रेटिंग)