trendingNow12867897
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सिराज ने 5 मैचों में बरपाया कहर तो 'वर्कलोड' पर भड़के सुनील गावस्कर, BCCI पर यूं निकाला गुस्सा

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचा दी. इस जीत के साथ ही उसने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कराया. भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए.

सिराज ने 5 मैचों में बरपाया कहर तो 'वर्कलोड' पर भड़के सुनील गावस्कर, BCCI पर यूं निकाला गुस्सा
Rohit Raj|Updated: Aug 05, 2025, 09:16 AM IST
Share

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में इंग्लैंड को हराकर सनसनी मचा दी. इस जीत के साथ ही उसने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कराया. भारत की जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया. उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी. सिराज ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया और टीम इंडिया सीरीज हारने से बच गई. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 185.3 ओवर गेंदबाजी की. 1113 गेंदों में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए. वह सीरीज के हीरो बनकर सामने आए.

वर्कलोड पर बहस

सिराज ने पांचों टेस्ट में खेलकर यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के सबसे फिट तेज गेंदबाज हैं. आज कल 'वर्कलोड मैनेजमेंट' की काफी चर्चा है. जसप्रीत बुमराह को इसी के तहत 5 में से 3 मैचों में ही उतारा गया. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट में 'वर्कलोड' शब्द से पूरी तरह तंग आ चुके हैं. ओवल में भारत की सनसनीखेज सीरीज बराबर करने वाली जीत के बाद गावस्कर ने मोहम्मद सिराज की जादुई गेंदबाजी की तारीफ की और दूसरों को भारतीय जर्सी में उनके अथक प्रदर्शन से प्रेरणा लेने के लिए कहा.

गावस्कर ने क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने वर्कलोड को एक मानसिक मुद्दा बताया, न कि शारीरिक और क्रिकेट प्रशंसकों से सीरीज में सिराज के प्रदर्शन की ओर मुड़ने के लिए कहा. गावस्कर ने कहा, ''मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड के इस व्यवसाय को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. मुझे उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से वर्कलोड शब्द हटा दिया जाएगा. 5 टेस्ट मैचों के लिए उन्होंने नॉन-स्टॉप 7-8 ओवर के स्पेल फेंके, क्योंकि कप्तान उन्हें चाहता था और देश उनसे उम्मीद करता था. वह एक बात है जो मुझे लगता है कि लोगों को ध्यान में रखना चाहिए कि वर्कलोड एक मानसिक चीज है, शारीरिक नहीं. अगर आप उन लोगों के आगे झुकने जा रहे हैं जो वर्कलोड के बारे में बात कर रहे हैं तो आपके पास अपने देश के लिए मैदान पर अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कभी नहीं होंगे. ''

ये भी पढ़ें: 'हम कभी हार नहीं मानेंगे...', ओवल में जीत के बाद फुल जोश में गौतम गंभीर, विरोधियों को दे दी वॉर्निंग

गावस्कर ने की पंत की तारीफ

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को शरीर के दर्द के बारे में शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय शर्ट पहनना एक सम्मान है. गावस्कर ने आगे कहा कि भारत के पास लाइन-अप में ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूटे हुए पैर के साथ सीरीज में खेला. गावस्कर ने कहा, "जब आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं, तो दर्द और पीड़ा को भूल जाएं. सीमा पर, क्या आपको लगता है कि जवान ठंड के बारे में शिकायत कर रहे हैं? यहां क्रिकेट में देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें, दर्द और पीड़ा के बारे में चिंता न करें. ऋषभ पंत ने आपको क्या दिखाया? वह एक फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी करने आए। यही वह है जो आप खिलाड़ियों से उम्मीद करते हैं. भारत में क्रिकेट खेलना एक सम्मान है। आप 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमने मोहम्मद सिराज में देखा.''

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में करियर का अंत...टीम इंडिया से बाहर होने वाला है ये खिलाड़ी, अब संन्यास ही आखिरी रास्ता!

सीरीज का लेखा-जोखा

भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.

Read More
{}{}