trendingNow12618392
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सिराज संग अफेयर की खबरों के बीच आशा भोसले की पोती का हैरान करने वाला पोस्ट, बता दिया रिश्ता

हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आशा भोसले की पोती संग एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ लिया. हालांकि, अब दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट पर सच सबके सामने रख दिया है.

सिराज संग अफेयर की खबरों के बीच आशा भोसले की पोती का हैरान करने वाला पोस्ट, बता दिया रिश्ता
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 26, 2025, 10:26 PM IST
Share

Mohammed Siraj Zanai Bhosle Dating Rumours: क्या भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? हाल ही में दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ा. अब जनाई और सिराज दोनों ने ही इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करते हुए अफेयर की अफवाहों की सच्चाई सबके सामने रख दी है. हालांकि, जनाई ने पहले स्टोरी पोस्ट की, जिसे सिराज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया.

डेटिंग की खबरों ने पकड़ा तूल 

दरअसल, अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर युवा सिंगर और आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने अपने 23वें जन्मदिन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन्हीं में से एक फोटो जनाई ने स्टार भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज के साथ भी पोस्य की. इस फोट में दोनों एक दूसरे और देखते हुए हंसते दिख रहे थे. कुछ ही समय में यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने मान लिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब जनाई ने खुद सच्चाई सबके सामने रख दी है.

दोनों के बीच क्या है रिश्ता?

इससे पहले कि अफवाहें विवाद का विषय बनतीं. जनाई ने सिराज के साथ अपने रिश्ते के बारे में सच सामने रखते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे भाई.' जनाई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज के साथ फोटो पोस्ट करते हुए यह लिखा. इसके बाद भारतीय पेसर ने भी उस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, 'बहना.' सिराज ने फेमस सॉन्ग 'तारों का चमकता गहना हो' के कुछ लिरिक्स भी लिखे. सिराज का पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं सिराज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सिराज फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही व्हाइट-बॉल सीरीज और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने वाली भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी के बैकअप की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सिराज को भी होना चाहिए था. 

Read More
{}{}