trendingNow12865185
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: एक शतक, 6 अर्धशतक और 516 रन... रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गावस्कर से छिन गया ताज

India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में टीम इंडिया फ्रंट फुट पर खेलती नजर आ रही है. भले ही टीम इंडिया की तरफ से इकलौता शतक देखने को मिला, लेकिन सर जडेजा ने एक बार फिर सलामी लूटी. उन्होंने एक और अर्धशतक ठोका और 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.   

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja
Kavya Yadav|Updated: Aug 02, 2025, 10:31 PM IST
Share

India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में टीम इंडिया फ्रंट फुट पर खेलती नजर आ रही है. भले ही टीम इंडिया की तरफ से इकलौता शतक देखने को मिला, लेकिन सर जडेजा ने एक बार फिर सलामी लूटी. उन्होंने एक और अर्धशतक ठोका और 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. इस सीरीज में जडेजा टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ जड्डू ने एक बड़े रिकॉर्ड में सुनील गावस्कर से भी ताज छीन लिया है. 

जडेजा ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका. दूसरी तरफ भारतीय लड़खड़ाती नजर आ रही थी. नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने भी 66 रन ठोक डाले. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और 52 रन की पारी खेलकर इस सीरीज को 516 रन पर खत्म किया. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारत की तरफ से 500+ रन ठोके हैं. 

जडेजा ने बनाए बड़े रिकॉर्ड्स

रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. उन्होंने इस सीरीज में 6 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. वह इंग्लैंड में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जडेजा ने गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड में 5 बार ये कारनामा किया था. इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज साबित हुए. विराट कोहली, सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत ने 5-5 बार ये कारनामा किया था. 

ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 12 शतक... 100 साल में भी नहीं टूटेगा ये महारिकॉर्ड! यशस्वी ने यादगार बना दी सीरीजं

भारत ने दिया 374 रन का लक्ष्य

पहली पारी में टीम इंडिया 224 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक और जडेजा-सुंदर की 53-53 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 396 रन टांग दिए. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 374 रन की दरकार होगी. इंग्लिश टीम की तरफ से एटकिंसन ने 8 विकेट जबकि जोश टंग ने 6 विकेट अपने नाम किए.

Read More
{}{}