trendingNow12869050
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

धोनी के 'चेले' और राशिद खान ने बरपाया कहर, चारो खाने चित्त हो गई केन विलियम्सन की सेना, डेविड वॉर्नर भी फेल

The Hundred 2025 London Spirit vs Oval Invincibles: इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार (5 अगस्त) को हुई. 100-100 गेंदों के इस मैच में दिग्गज क्रिकेटर केन विलियम्सन की टीम लंदन स्पिरिट को हार का सामना करना पड़ा.

धोनी के 'चेले' और राशिद खान ने बरपाया कहर, चारो खाने चित्त हो गई केन विलियम्सन की सेना, डेविड वॉर्नर भी फेल
Rohit Raj|Updated: Aug 06, 2025, 07:48 AM IST
Share

The Hundred 2025 London Spirit vs Oval Invincibles: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब लिमिटेड ओवरों के मैच का रोमांच शुरू हो गया है. इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार (5 अगस्त) को हुई. 100-100 गेंदों के इस मैच में दिग्गज क्रिकेटर केन विलियम्सन की टीम लंदन स्पिरिट को हार का सामना करना पड़ा. ओवल इनविसिबल्स ने 6 विकेट से मैच को जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की. इस टीम के कप्तान इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स हैं.

दिग्गज बल्लेबाज हुए फेल

केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, एश्ट टर्नर और रिचर्ड ग्लीसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सजी लंदन स्पिरिट ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यह टीम 100 गेंद भी नहीं खेल पाई. वह 94 गेंदों में 80 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर 9 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. उनके अलावा कप्तान विलियम्सन भी 9 रन ही बना पाए. दोनों दिग्गजों के फेल होने से लंदन स्पिरिट की पारी पटरी से उतर गई.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में सुपर फ्लॉप हुआ RCB का ये स्टार, कमाने की खातिर मजबूरी में अब करेगा 'गंदा काम'

सैम करन और राशिद खान का कहर

एश्टन टर्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाए. रयान हिगिंस ने 12 और वेन मैडसेन ने 10 रनों का योगदान दिया. ओवल के लिए सैम करन और राशिद खान ने कातिलाना गेंदबाजी की. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलने वाले सैम करन ने 19 गेंदों में 18 रन दिए और 3 विकेट झटके. राशिद ने 20 गेंदों में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जॉर्डन क्लार्क को 2 सफलता मिली.

ओवल की आसान जीत

81 रनों के लक्ष्य को ओवल इनविसिबल्स की टीम ने 69 गेंदों में हासिल कर लिया. विल जैक्स ने 24 गेंदों में 24, तवांडा मूयेये ने 20 गेंदों में 18 और सैम करन ने 9 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. डोनोवन फरेरा 9 और कप्तान सैम बिलिंग्स 6 रन बनाकर नाबाद रहे. लंदन के लिए लियाम डॉसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इस जीत से ओवल के खाते में 4 अंक जुड़ गए हैं. वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: Sourav Ganguly: अब कौन सा चुनाव लड़ने वाले हैं सौरव गांगुली? इस गद्दी पर 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' की नजर, फिर से बन जाएंगे बॉस

क्या है द हंड्रेड?

'द हंड्रेड' यूनाइटेड किंगडम में एक पेशेवर 100 गेंदों वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसमें प्रत्येक टीम 100 गेंदों तक बल्लेबाजी करती है और मैच लगभग ढाई घंटे तक चलते हैं. गेंदबाजों को 20-20 गेंदें फेंकने को मिलती हैं. इसमें यूनाइटेड किंगडम की आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और यह टूर्नामेंट पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी होता है.

Read More
{}{}