trendingNow12649091
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

धोनी का आखिरी IPL...क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी

IPL 2025 MS Dhoni CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा.

BCCI/X
BCCI/X
Rohit Raj|Updated: Feb 17, 2025, 07:17 AM IST
Share

IPL 2025 MS Dhoni CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल) का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा. इस बार टूर्नामेंट 13 मैदानों पर खेला जाएगा. इसमें गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला भी है. बाकी 10 पारंपरिक ग्राउंड्स हैं. आईपीएल शेड्यूल आने के बाद बीसीसीआई के एक पोस्ट ने सबको हैरान कर दिया. उसने IPL 2025 को चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फेयरवेल सीजन बताया.

बीसीसीआई ने क्या लिखा?

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ''चेपॉक में थाला की वापसी! एमएस धोनी का विदाई आईपीएल सीजन 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले के साथ शुरू होगा. आईपीएल 2025 में एक अविस्मरणीय अध्याय शुरू होगा- क्या आप तैयार हैं?" धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह 2019 में भारत के लिए आखिरी बार खेले थे. हालांकि, उसके बाद भी उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा और टीम को चैंपियन भी बनाया.

 

 

कई सीजन से लग रहे कयास

धोनी के आखिरी सीजन के बारे में कयास पिछले कुछ सालों से लगाए जा रहे हैं. इसके बावजूद वह 43 साल की उम्र में फिर से आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. धोनी इस बार अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा 4 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए हैं. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में बदलाव किया था. इसके मुताबिक, भारत के लिए 5 साल से इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले प्लेयर को अनकैप्ड माना जाएगा. इसका फायदा चेन्नई को हुआ और उसने धोनी को सस्ते में रिटेन कर लिया.

 

 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होगा दिग्गजों का करियर! ये 10 सुपरस्टार ले सकते हैं संन्यास

23 मार्च को चेन्नई का पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 23 मार्च की शाम को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस दिन टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर होगा. चेन्नई और मुंबई से पहले सनराइजर्स और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा. धोनी-स्टारर सीएसके ग्रुप स्टेज में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दो बार सामना करेगी. एमआई के खिलाफ दूसरा मुकाबला 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल या अक्षर पटेल...कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान? रेस में 3 दिग्गज

दो बार विराट और धोनी में टक्कर

सीएसके का आरसीबी के साथ भी दो बार सामना होगा. विराट कोहली और धोनी की सीजन ेमं पहली मुलाकात 28 मार्च को चेपॉक में होगी. इसके बाद 3 मई को आरसीबी के घर पर सीएसके की टीम खेलेगी. दिल्ली के प्रशंसक अरुण जेटली स्टेडियम में एमएस धोनी को नहीं देख पाएंगे क्योंकि सीएसके 5 अप्रैल को केवल एक बार दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. यह मैच चेन्नई में होगा.

Read More
{}{}