trendingNow12685248
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Video: धोनी, रणबीर कपूर और एनिमल...संदीप रेड्डी वांगा से माही बोले- बहरा नहीं हूं मैं

MS Dhoni recreated actor Ranbir Kapoor Animal Movie scene: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान लगातार 18वें साल आईपीएल में खेलने उतरेंगे.

Video: धोनी, रणबीर कपूर और एनिमल...संदीप रेड्डी वांगा से माही बोले- बहरा नहीं हूं मैं
Rohit Raj|Updated: Mar 18, 2025, 06:45 PM IST
Share

MS Dhoni recreated actor Ranbir Kapoor Animal Movie scene: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान लगातार 18वें साल आईपीएल में खेलने उतरेंगे. उन्होंने सीएसके को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है. हालांकि, अब वह ऋतुराज गायकवाड़ की कैप्टेंसी में खेल रहे हैं. उन्होंने 2023 सीजन के बाद टीम की कमान नहीं संभाली. उसी सीजन में सीएसके पांचवीं बार चैंपियन बनी थी.

वायरल हो गया धोनी का वीडियो

धोनी आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही काफी व्यवस्त हैं. वह आईपीएल के प्रोमोशन सहित अलग-अलग विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं. धोनी 43 साल की उम्र में भी विज्ञापन के मामले में कई दिग्गजों से आगे हैं. सोशल मीडिया पर मंगलवार (18 मार्च) को एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें धोनी के बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के लुक में देखा गया. उन्होंने रणबीर की हालिया फिल्म 'एनिमल' के कुछ सीन को रिक्रिएट कर फैंस को इम्प्रेस किया है.

ये भी पढ़ें: 17 सीजन, 8 कैप्टन...अब तक इन दिग्गजों ने उठाई आईपीएल की ट्रॉफी, देख लें चैंपियन कप्तानों की लिस्ट

'सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं'

धोनी ने एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ शूटिंग की और उस फिल्म का मशहूर डायलॉग भी बोला है. धोनी से संदीप ने कुछ कहा तो उन्होंने पलटकर कहा, ''सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं.'' माही की एक्टिंग से वांगा काफी इम्प्रेस हुए. इसके अलावा माही अपने गिरोह के साथ रणबीर कपूर की तरह गाड़ी से निकलकर आगे बढ़ते नजर आए. हालांकि, ट्विस्ट यह था कि धोनी और उनके साथी इलेक्ट्रिक साइकिलों में से एक के साथ सड़क पार कर रहे थे. वांगा ने पूर्व भारतीय कप्तान की अभिनय की प्रशंसा की और दावा किया कि लोगों को यह पसंद आएगा.

 

 

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6...न्यूजीलैंड के खूंखार बल्लेबाज ने निकाल दी शाहीन अफरीदी की हेकड़ी, दिन में दिखाए तारे, Video

धोनी की तारीफ कर रहे लोग

यह विज्ञापन धोनी के प्रशंसकों के लिए एक मजेदार सरप्राइज था. धोनी ने रणबीर कपूर के किरदार को बखूबी निभाया और उनकी कॉमिक टाइमिंग ने सभी को हंसा दिया. संदीप रेड्डी वांगा के साथ उनका तालमेल भी देखने लायक था. धोनी ने आईपीएल 2025 के लिए टीम के शिविर में दूसरे खिलाड़ियों से पहले अपना ट्रेनिंग शुरू कर दिया. इसी बीच, वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में भी भाग लेने गए थे. वहां धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आए हैं. वह उनकी मुलाकात टीम इंडिया और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व साथी सुरेश रैना के साथ-साथ मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से भी हुई.

Read More
{}{}