trendingNow12690449
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MS Dhoni: MI के खिलाफ मैच से पहले धोनी की स्पेशल प्रैक्टिस, गेंदबाजों को तहस-नहस करने का 'मास्टर प्लान' रेडी

CSK vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 में बल्ले से तूफान मचाने और गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी तैयार हैं. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के ओपनिंग मैच से पहले स्पेशल प्रैक्टिस कर रहे हैं.

MS Dhoni: MI के खिलाफ मैच से पहले धोनी की स्पेशल प्रैक्टिस, गेंदबाजों को तहस-नहस करने का 'मास्टर प्लान' रेडी
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 22, 2025, 10:17 PM IST
Share

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में बल्ले से तूफान मचाने और गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी तैयार हैं. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के ओपनिंग मैच से पहले स्पेशल प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में धोनी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. अब आईपीएल 2025 में भी वह इसी घातक बैटिंग के साथ धमाल मचाने की तैयारी में होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 23 मार्च को दिन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

धोनी की स्पेशल प्रैक्टिस

इंग्लैंड और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर सैम करन ने बताया है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शुरुआती मैच से पहले देर रात तक बल्लेबाजी कर रहे हैं. CSK एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. इस मैच से पहले CSK टीम चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर अभ्यास करके अपने सीजन के पहले मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. हाल ही में, सैम करन ने खुलासा किया कि धोनी देर रात तक अपनी पावर हिटिंग पर काम कर रहे हैं.

गेंदबाजों को तहस-नहस करने को तैयार थाला

करन ने स्काई क्रिकेट पर नासिर हुसैन से बातचीत में कहा, 'एक रात मैं एमएस (धोनी) और जडेजा (रवींद्र जडेजा) के साथ रात 11:30 बजे बल्लेबाजी कर रहा था. मैं सोच रहा था, दुनिया में ऐसा कहां होगा? लाइटें जल रही थीं और हम हर जगह गेंदें मार रहे थे.' बता दें कि करन पहले 2020 और 2021 में CSK के लिए दो सीजन खेल चुके हैं. उन्होंने धोनी के औरा के बारे में बात की और बताया कि कैसे लोकल खिलाड़ी उन्हें बल्लेबाजी करते देखने के लिए आते हैं. जाहिर है धोनी जिस आक्रामक अंदाज में नेट्स में पसीना बहा रहे हैं, उनसे गेंदबाजों का पार पाना आसान नहीं होगा.

धोनी की फैन फॉलोइंग

इंग्लिश ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'ग्रुप के आसपास सभी लोकल खिलाड़ी हैं और वे बस वहीं बैठकर एमएस को देखते हैं. यह उस व्यक्ति का औरा है. उसके साथ बातचीत करना बहुत आसान है और मुझे लगता है कि वह शांत रहते हैं. मुझे लगता है कि वह जिन बड़े पलों में शामिल रहे हैं, उसके कारण ऐसा हुआ है. लेकिन वह कभी घबराते नहीं हैं.'

क्या यह सीजन होगा आखिरी?

यह तो साफ है कि धोनी अपने आईपीएल करियर के आखिरी स्टेज में हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में चोटों से जूझने के बावजूद वे टूर्नामेंट खेल रहे हैं. उनके संन्यास की अटकलों के बीच वे आगामी सीजन से पहले चेन्नई पहुंचे और उनकी टी-शर्ट पर मोर्स कोड में 'एक आखिरी बार' लिखा हुआ था. यह देखना बाकी है कि क्या वे सीजन के अंत में आखिरकार संन्यास लेंगे? हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वे खुशी-खुशी संन्यास ले लेंगे.

Read More
{}{}