trendingNow12780152
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs GT: गिल की टीम का टूटा सपना... हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस ने मारी बाजी, क्वालीफायर-2 में हार्दिक एंड कंपनी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के हाई-वोल्टेज एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को पटखनी देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. 5 बार की ये चैंपियन टीम अब 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जिसकी विजेता का सामना टूर्नामेंट के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 3 जून को होगा.

MI vs GT: गिल की टीम का टूटा सपना... हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस ने मारी बाजी, क्वालीफायर-2 में हार्दिक एंड कंपनी
Shivam Upadhyay|Updated: May 31, 2025, 12:17 AM IST
Share

IPL 2025 Eliminator Result: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के हाई-वोल्टेज एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को पटखनी देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. 5 बार की ये चैंपियन टीम अब 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जिसकी विजेता का सामना टूर्नामेंट के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 3 जून को होगा.

न्यू चंडीगढ़ में खेला गया यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारियों से मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 228 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने गुजरात को जिताने के लिए पूरा दम लगाया, लेकिन 20 रन से शिकस्त मिली. गुजरात की टीम पूरे ओवर खेलकर 208 रन तक ही पहुंच सकी. जसप्रीत बुमराह और रिचर्ड ग्लीसन ने सुदर्शन और वॉशिंगटन के बड़े विकेट लेकर मैच पलटा.

बुमराह-ग्लीसन ने पलटा मैच

229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम एक समय आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, जब साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे. सुदर्शन-सुन्दर तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर चुके थे और गुजरात को जीत की ओर लेकर बढ़ रहे थे. हालांकि, 14वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद से सुंदर को चारों खाने चित करते हुए क्लीन बोल्ड कर पहले इस साझेदारी को तोड़ा. फिर गुजरात की मैच जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका तब लगा, जब सुदर्शन को 16वें ओवर में रिचर्ड ग्लीसन ने अपना शिकार बनाया. इन दो विकेटों के साथ ही मुंबई ने मैच में वापसी कर ली और फिर गिल की टीम को कोई मौका नहीं दिया.

गेंदबाजों ने मुंबई को दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने इस मैच को जिताने में बड़ा रोल अदा किया. साई सुदर्शन की 80 रनों की पारी समाप्त की ग्लीसन ने तो बुमराह ने सुंदर को बोल्ड कर मुंबई के लिए जीत के दरवाजे खोले. अंतिम चार ओवरों में मुंबई की गेंदबाजी शानदार रही. बुमराह ने अपने चार ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन दिए और एक बड़ा विकेट लिया. गलीसन ने 3.3 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया. ट्रेंट बोल्ट ने दो शिकार किए. मिचेल सैंटनर और अश्वनी कुमार ने एक-एक विकेट लिया. अश्वनी ने भी किफायती गेंदबाजी की.

सुदर्शन-सुंदर के अलावा नहीं चला कोई

गुजरात के लिए सुदर्शन और सुंदर ने ही शानदार बैटिंग दिखाई. सुदर्शन ने 49 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के साथ 80 रन बनाए. वहीं, सुन्दर ने तूफानी अंदाज में 24 गेंदों में 48 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चला. शेरफेन रदरफोर्ड 24 रन तो राहुल तेवतिया 16 रन* ही जोड़ सके. कप्तान गिल एक रन पर ही आउट हो गए. शाहरुख खान 13 रन बनाकर आउट हुए.

रोहित-बेयरस्टो के तूफान से MI ने खड़ा किया विशाल स्कोर

बेहद अहम मैच में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और जॉनी बेयरेस्टो उतरे थे. दोनों ने 7.2 ओवर में 84 रन की साझेदारी की. बेयरेस्टो 22 गेंद पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने 50 गेंद पर चार छक्के और नौ चौके लगाते हुए 81 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित के पास अपना तीसरा आईपीएल शतक पूरा करने का मौका था, लेकिन रन गति बढ़ाने की कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे.

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने छोटी, लेकिन अहम और विस्फोटक पारियां खेलीं. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 33 रन, तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर तीन छक्के लगाते हुए 25 और हार्दिक पांड्या ने नौ गेंद पर तीन छक्के लगाते हुए 22 तेज रन बनाए. इन्हीं पारियों के दम पर मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए.

गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई 

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. पूरे सीजन अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए. कृष्णा ने चार ओवर में 53 रन लुटाए, हालांकि उन्हें दो विकेट भी मिले. गेराल्ड कोएट्जी ने तीन ओवर में 51 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. सिराज ने चार ओवर में 37 रन देकर एक और साई किशोर ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए.

Read More
{}{}