trendingNow12774689
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लाइव मैच में श्रेयस अय्यर से बात कर रहे थे मुंबई इंडियंस के मालिक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Punjab Kings vs Mumbai Indians: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर कमाल कर दिया. इस जीत के साथ ही उसने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश की तूफानी पारियों की बदौलत पंजाब ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया.

लाइव मैच में श्रेयस अय्यर से बात कर रहे थे मुंबई इंडियंस के मालिक, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Rohit Raj|Updated: May 27, 2025, 07:49 AM IST
Share

Punjab Kings vs Mumbai Indians: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर कमाल कर दिया. इस जीत के साथ ही उसने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश की तूफानी पारियों की बदौलत पंजाब ने मुंबई को सात विकेट से हरा दिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम अब क्वालिफायर-1 में खेलेगी. वहीं, मुंबई को एलिमिनेटर मैच में खेलना होगा.

मैच का स्पेशल मोमेंट

अय्यर ने आईपीएल इतिहास में तीसरी बार किसी टीम को टॉप-2 में पहुंचाया है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मैच के दौरान एक अजीब वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच के दौरान मुंबई के मालिक आकाश अंबानी ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात की. यह तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बाउंड्री लाइन पर हुई बातचीत

दरअसल, यह वाकया मैच की पहली पारी के 18वें ओवर के दौरान देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव सीजन का अपना पांचवां अर्धशतक बनाने की राह पर थे. पंजाब के कप्तान अय्यर बाउंड्री पर खड़े थे. उन्हें आकाश अंबानी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. आकाश ने भी उनसे कुछ कहा. हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई, इसे लेकर कुछ भी खुलासा नहीं हुआ. आकाश अंबानी और श्रेयस अय्यर की बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर किए. इसे देखकर किसी की हंसी नहीं रुकेगी. 

ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार...श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास, सीट से उछलीं प्रीति जिंटा

पंजाब ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

पंजाब के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 39 गेंदों पर बनाए गए 57 रनों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में पंजाब ने 9 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया. उसने 18.3 ओवरों में 3 विकेट पर 187 रन बनाए. उसके लिए जोश इंग्लिश ने 73 और प्रियांश आर्या ने 62 रन बनाए. अय्यर ने 16 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर मैच को समाप्त किया.

 

 

ये भी पढ़ें: आंद्रे रसेल से अय्यर तक...KKR को लगाया करोड़ों का चूना, IPL 2025 के बाद टीम से होगी छुट्टी!

2014 के बाद नॉकआउट में पंजाब

पंजाब की टीम इस जीत के साथ ही 11 सालों के बाद नॉकआउट राउंड में पहुंची है. वह पिछली बार 2014 में फाइनल तक पहुंची थी. पंजाब की टीम अब क्वालिफायर 1 में खेलेगी. यह उसके घरेलू मैदान पर होगा. पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आयोजित होना है. एलमिनिटेर मुकाबला 30 मई को होगा. इसके बाद अहमदाबाद में दूसरा क्वालिफायर और फाइनल आयोजित होगा.

Read More
{}{}