trendingNow12533447
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे नाथन स्मिथ, भारत के खिलाफ हीरो बना प्लेयर न्यूजीलैंड टीम से बाहर

New Zealand vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए फास्ट बॉलर नाथन स्मिथ डेब्यू करेंगे. केन विलियम्सन की टीम में वापसी हुई है. उनके आने से भारत में टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले विल यंग को बाहर जाना पड़ा है.

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करेंगे नाथन स्मिथ, भारत के खिलाफ हीरो बना प्लेयर न्यूजीलैंड टीम से बाहर
Rohit Raj|Updated: Nov 27, 2024, 02:36 PM IST
Share

New Zealand vs England: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए फास्ट बॉलर नाथन स्मिथ डेब्यू करेंगे. केन विलियम्सन की टीम में वापसी हुई है. उनके आने से भारत में टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले विल यंग को बाहर जाना पड़ा है. उन्होंने भारत दौरे पर 3  मैचों में 244 रन बनाए थे. टीम के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि विल यंग ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें बाहर जाना पड़ा है.

टॉम लाथम ने की यंग की तारीफ

लाथम ने कहा, ''केन जैसे खिलाड़ी की वापसी से टीम को मजबूती मिलती है, क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है. वह यंग एक बेहतरीन टीम मैन है और उन्होंने निश्चित रूप से कुछ भी गलत नहीं किया है. यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको कठिन निर्णय लेने होते हैं और इसका मतलब है कि आपकी टीम अच्छी स्थिति में है. यंग के लिए दुखी हूं, लेकिन केन के वापस आने से उत्साहित हूं.''

ये भी पढ़ें: WTC: वेस्टइंडीज की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान

जैकब डफी को पछाड़ने में कामयाब हुए स्मिथ

कीवी कप्तान ने स्मिथ को डेब्यू पर एक मजबूत छाप छोड़ने का भी समर्थन किया. क्राइस्टचर्च प्रतियोगिता में चौथे सीमर की भूमिका के लिए साथी तेज गेंदबाज जैकब डफी को हराकर गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अपना पहला टेस्ट कैप जीता. लाथम ने कहा, "वह (नाथन स्मिथ) ऐसा खिलाड़ी है जो गेंद को हवा में दोनों तरफ घुमा सकता है और विकेट पर काफी जोर से हिट कर सकता है. वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को अन्य तीन खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी तरह से संतुलित करता हैं. वह थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं . वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं''

ये भी पढ़ें: आईपीएल से क्यों दूर हुए बेन स्टोक्स? मेगा ऑक्शन के 2 दिन बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

स्मिथ ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

स्मिथ ने हाल के सालों में न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन और इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की स्थिर शुरुआत के दम पर टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने पिछले साल प्लंकेट शील्ड सीजन के दौरान 17.18 की औसत से 33 विकेट लिए और 26 वर्षीय खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास बल्लेबाजी औसत 27.02 है.

Read More
{}{}