trendingNow12624478
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'जब हम सुबह आ रहे थे...' 100 गुना ज्यादा फैंस देख दिल्ली टीम रह गई हैरान, कोहली के साथी ने बताया माहौल

Delhi vs Railways: 12 साल बाद मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने जब रणजी टीम में वापसी की तो दिल्ली हिल गया. सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस की लाइन देख मैनेजमेंट भी दंग रह गया. पहले दिन के खेल के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने बताया कि क्राउड देख सभी दंग थे.   

Virat Kohli
Virat Kohli
Kavya Yadav|Updated: Jan 30, 2025, 11:44 PM IST
Share

Delhi vs Railways: 12 साल बाद मॉडर्न क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने जब रणजी टीम में वापसी की तो दिल्ली हिल गया. सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस की लाइन देख मैनेजमेंट भी दंग रह गया. पहले दिन के खेल के बाद दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने बताया कि क्राउड देख सभी दंग थे. उन्होंने बताया कि टीम किस तरह चार्ज थी और खिलाड़ियों पर कैसा प्रेशर था.

लगभग 15 हजार फैंस की अटेंडेंस

अरुण जेटली स्टेडियम में विराट की वजह से मैनेजमेंट ने 10 हजार फैंस आने के कयास लगाए थे. लेकिन क्राउड 15 हजार के आस-पास रहा. यह हाल के वर्षों में राजधानी में रणजी ट्रॉफी खेलों के लिए आम दर्शकों की संख्या से लगभग 100 गुना अधिक है. इतनी संख्या में फैंस ने जिला क्रिकेट संघ को विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए मजबूर किया. हालांकि, फैंस को कोहली की बैटिंग देखना नसीब नहीं हुआ. 

क्या बोले नवदीप सैनी?

सैनी ने पहले दिन के खेल के अंत में कहा, 'उनकी ऊर्जा इतनी अधिक है कि उनके साथ हमारी ऊर्जा का स्तर भी अपने आप बढ़ जाता है. फिर उनकी प्रैक्टिस और जब भी वे बैटिंग फील्डिंग करते हैं या फिर जिम में होते हैं तो उनकी तीव्रता, हमेशा 110 प्रतिशत होती है. जब हम सुबह आ रहे थे तो हमने लंबी लाइन देखी और महसूस किया कि यह अलग होने वाला है...प्रशंसक बस उमड़ पड़े.

ये भी पढ़ें... Video: 6, 6, 6... रिटायरमेंट के बाद और भी घातक हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, बिजली की तरह तड़तड़ाए छक्के, वीडियो वायरल

टीम के प्लेयर्स का बढ़ गया जोश

नवदीप सैनी ने बताया, 'जब से भैया हमारी टीम में शामिल हुए हैं, टीम में बहुत बड़ा बदलाव आया है क्योंकि वे खेल के दिग्गज हैं. इसलिए उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना टीम के लड़कों के लिए गर्व का क्षण है. इसलिए हम सभी उनकी तीव्रता को देखकर प्रेरित होते हैं जो इतनी अधिक बनी हुई है. उन्हें खेलते हुए देखकर जोश भी बढ़ता है, जो हमारे लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है.'

Read More
{}{}