trendingNow12675755
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: ‘फन कुचलने का हुनर सीखें जनाब....' सिद्धू की इस डिमांड पर गंभीर के छूटे पसीने, भागने के लिए हुए मजबूर

IND vs NZ Final: 9 मार्च को टीम इंडिया की खिताबी जीत की गूंज दुबई से भारत तक देखने को मिली. चैंपियन प्लेयर्स ट्रॉफी लेकर इधर-उधर झूमते नजर आए. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर को पकड़ा. उन्होंने ऐसी डिमांड कर दी कि गंभीर को भागने पर मजबूर होना पड़ा.  

Team India
Team India
Kavya Yadav|Updated: Mar 10, 2025, 01:33 PM IST
Share

IND vs NZ Final: 9 मार्च को टीम इंडिया की खिताबी जीत की गूंज दुबई से भारत तक देखने को मिली. चैंपियन प्लेयर्स ट्रॉफी लेकर इधर-उधर झूमते नजर आए. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर को पकड़ा. उन्होंने ऐसी डिमांड कर दी कि गंभीर को भागने पर मजबूर होना पड़ा. सोशल मीडिया पर बातचीत का मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर सिद्धू को छोड़ भागते दिखे. 

गंभीर की शायरी हुई वायरल

नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम इंडिया की रणनीति के बारे में गंभीर से कुछ सवाल पूछे. लेकिन इस बीच गंभीर ने कहा, 'मेरी बात छोड़ो आप अपना शेर सुना दो एक. मैं सुना दूं आपका शेर.' सिद्धू ने कहा, 'सुना दो नहले पर दहला करो आज.' गंभीर ने एक लाइ बोली, 'फन कुचलने का हुनर सीखिए जनाब' इसे सिद्धू ने पूरा किया. उन्होंने कहा, 'सांपो के डर से जंगल नहीं छोड़े जाते.'

सिद्धू ने की ये डिमांड

सिद्धू ने गंभीर से भांगड़ा करने की डिमांड की. उन्होंने कहा, 'आज एक और इतिहास रच दे यार, मेरी गुजारिश है बड़े भाई की गुजारिश है' जिसके बाद गंभीर पीछे हट गए. उन्होंने कहा कि मैं यहां से जा रहा हूं. ये नहीं करूंगा. लेकिन सिद्धू नहीं माने और गंभीर का हाथ पकड़कर 'सौदा खरा-खरा' गाने पर भांगड़ा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

ये भी पढ़ें... IND vs NZ Final: वर्ल्ड कप में नहीं... चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ही क्यों पहनते हैं व्हाईट ब्लेजर? ये है वजह

टीम इंडिया की तीसरी ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन चुकी है. न्यूजीलैंड ने भी फाइनल मुकाबले में भारत को कांटे की टक्कर दी, लेकिन भारत ने 1 ओवर रहते 252 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड रोहित शर्मा ने जीता जिन्होंने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली. 

Read More
{}{}