trendingNow12184579
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs RR: 'फ्रेंचाइजी का क्या कसूर..' नवजोत सिंह सिद्दू ने हार्दिक को दी हिम्मत, समझा दिया कप्तानी का गणित

IPL 2024: हार्दिक पांड्या, जो इन दिनों मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. हार्दिक को कप्तानी की यह पॉवर काफी महंगी साबित होती नजर आ रही है. फैंस कभी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते तो कभी मैदान में हूटिंग. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने हार्दिक को हिम्मद दी और उनकी कप्तानी पर खुलकर बात की है.  

Hardik Pandya X
Hardik Pandya X
Kavya Yadav|Updated: Apr 01, 2024, 08:37 PM IST
Share

Hardik Pandya Captaincy: हार्दिक पांड्या, जो इन दिनों मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. हार्दिक को कप्तानी की यह पॉवर काफी महंगी साबित होती नजर आ रही है. फैंस कभी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते तो कभी मैदान में हूटिंग. वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू ने हार्दिक को हिम्मद दी और उनकी कप्तानी पर खुलकर बात की है. उन्होंने समझाया कि कप्तानी के इस फैसले में न तो हार्दिक पांड्या का कसूर है और न ही मुंबई इडियंस का. 

फ्रेंचाइजी का कोई कसूर नहीं- नवजोत सिंह सिद्दू

मुकाबले की शुरुआत से पहले सिद्दू ने हार्दिक की कप्तानी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'हार्दिक को नवंबर (15 दिसंबर को कप्तान बने) में कप्तान चुना गया था. उस दौरान रोहित शर्मा ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 नहीं खेला था. फ्रेंचाइजी कन्फ्यूज थी कि वे छोटे प्रारूप में खेलेंगे या नहीं. ऐसे में फ्रेंचाइजी का कोई कसूर नहीं है और हार्दिक का.' सिद्दू ने हार्दिक को ट्रोल करने को लेकर फैंस का विरोध किया. उन्होंने समझाया कि हार्दिक अपने देश के लिए खेलते हैं.

हार्दिक से मिले सिद्दू

मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या से नवजोत सिंह सिद्दू मिले. उन्होंने हार्दिक को हिम्मत दी. सिद्दू ने हार्दिक से उदाहरण देते हुए कहा, 'पत्थर आम के पेड़ पर ही मारा जाता है, नीम पर नहीं.' सिद्दू के अलावा हरभजन सिंह ने भी हार्दिक पांड्या का सपोर्ट किया. उन्होंने बताया कि वे भारत के लिए खेलते हैं और सभी को उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए. 

मुंबई की खराब शुरुआत

यूं तो वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की बादशाहत रहती है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ मुंबई की हालत पतली नजर आई. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम के लिए काल साबित हुए. उन्होंने शुरुआती दो ओवर्स में ही 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद मुंबई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. 

Read More
{}{}