trendingNow12684657
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने फिर कटा ली नाक... न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया, शाहीन-रऊफ मांगने लगे रहम की भीख

NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब बेइज्जती करवाने के बाद पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर भी नाक कटा ली है. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार गेंदबाज फुस्स साबित हुए.
 

NZ vs PAK
NZ vs PAK
Kavya Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 11:28 AM IST
Share

NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब बेइज्जती करवाने के बाद पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर भी नाक कटा ली है. न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार गेंदबाजों का जादू पूरी तरह फेल रहा. कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन की जमकर धुनाई की. तीन टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम अब 0-1 से पीछे हो गई है.

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबले के चलते टॉस में देरी हुई और मुकाबला 15-15 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. पाकिस्तान ने महज 19 के स्कोर पर अपने 2 बल्लेबाजों को खो दिया था. हालांकि, कप्तान सलमान अली आगा ने मैच में जान डाली. 

फिफ्टी से चूके सलमान

सलमान अली आगा अपने अर्धशतक से भले ही चूक गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया. सलमान ने 46 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद शादाब खान (26) और शाहीन अफरीदी (22) रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 135 तक पहुंचाने में कामयाब हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से 6 में से 4 गेंदबाजों के खाते 2-2 विकेट आए. 

न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करने उतरे टिम सीफर्ट ने मुकाबले को एकतरफा बनाने में देर नहीं लगाई. उन्होंने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में 4 छक्के और 2 रन ठोके. उनकी पारी में 5 छक्के और 3 चौके देखने को मिले. वहीं, मार्क चैपमैन ने भी बेहतरीन अंदाज में बैटिंग की और 38 रन ठोके. उन्होंने भी अपनी पारी में 5 छक्के जमाए. इस हार के बाद पाकिस्तान के लिए अगला मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. 

Read More
{}{}