trendingNow12562135
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टिम साउदी के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत, बेन स्टोक्स चोटिल, मिचेल सैंटनर ने बरपाया कहर

New Zealand vs England, Tim Southee Retire: दिग्गज क्रिकेटर टिम साउदी के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 423 रन से हरा दिया. यह इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.

टिम साउदी के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत, बेन स्टोक्स चोटिल, मिचेल सैंटनर ने बरपाया कहर
Rohit Raj|Updated: Dec 17, 2024, 01:12 PM IST
Share

New Zealand vs England, Tim Southee Retire: दिग्गज क्रिकेटर टिम साउदी के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की. उसने इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 423 रन से हरा दिया. यह इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. टेस्ट इतिहास में यह उसकी संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2018 में उसने श्रीलंका को क्राइस्टचर्च में 423 रन से ही हराया था.

स्टोक्स चोटिल और इंग्लैंड ढेर

कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मंगलवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके. स्टोक्स को तीसरे दिन ही गेंदबाजी के दौरान बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके. जीत के लिए 658 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 234 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप से भी रोका. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और दूसरा 323 रन से जीता था.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर फेल...ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो

सैंटनर ने किया कमाल

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 18 रन से आगे खेलना शुरू किया. पहली पारी में 204 रन की बढत लेने वाली न्यूजीलैंड टीम ने दूसरी पारी में 453 रन बनाए थे. तीसरे विकेट के लिये जो रूट (54) और जैकब बेथेल (76) ने 104 रन की साझेदारी की और लग रहा था कि दोनों टिककर मैच को ड्रॉ की ओर ले जाएंगे, लेकिन ‘बैजबॉल’ (आक्रामक क्रिकेट) के इंग्लैंड क्रिकेट के दौर में टिककर रक्षात्मक खेलने की रणनीति शामिल ही नहीं है. गस एटकिंसन 43 और ओली पोप 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेट लगातार गिरते रहे और न्यूजीलैंड की जीत पर मुहर लग गई. हैरी ब्रुक को पहले दो टेस्ट में शतकों के कारण प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया. वहीं, मिचेल सैंटनर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सैंटनर ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 49 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 46 चौके और 19 छक्के...36 साल के क्रिकेटर ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

टिम साउदी के नाम 776 विकेट

टिम साउदी हैमिल्टन के सेडन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी बार जोरदार तालियों के साथ उतरे और तालियों के बीच ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट लिए हैं. उनके नाम टेस्ट में 391, वनडे में 221 और टी20 में 164 विकेट हैं.

Read More
{}{}