trendingNow12672544
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड खेमे में डर का माहौल... विराट-रोहित नहीं, इस भारतीय ने उड़ाए कीवी टीम के होश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम में डर का माहौल है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड खेमे में डर का माहौल... विराट-रोहित नहीं, इस भारतीय ने उड़ाए कीवी टीम के होश
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 07, 2025, 04:25 PM IST
Share

Gary Stead Statement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेंगी. एक तरफ भारत ने अजेय रहते हुए यहां तक का सफर तय किया, जबकि न्यूजीलैंड को एकमात्र हार मिली, जब भारत ने ग्रुप मैच में हराया था. अब महामुकाबेल से पहले न्यूजीलैंड की टीम में डर का माहौल है. दरअसल, भारत के एक स्टार प्लेयर ने कीवी टीम के होश उड़ा रखे हैं. इस प्लेयर को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने बयान भी दिया है. 

न्यूजीलैंड में डर का माहौल

दरअसल, न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उनकी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ा खतरा होंगे और इस रहस्यमयी स्पिनर से निपटने के लिए उनकी टीम को अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा. स्टीड ने संवाददाताओं से कहा, 'उसने हमारे खिलाफ पिछले मैच में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि वह खेलेगा. वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और हमारे खिलाफ पिछले मैच में उसने अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया था. वह इस मैच में हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है.' उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए हमें अपनी सोच इस पर केंद्रित करनी होगी कि हम कैसे उसे नाकाम कर सकते हैं और किस तरह से उसके खिलाफ रन बना सकते हैं.'

दुबई में खेलने का भारत को मिल रहा फायदा?

स्टीड ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम भारत के खिलाफ लीग चरण के मैच से कुछ सीख लेगी. उन्होंने इसके साथ ही इस बात को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी कि भारत को यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम तैयार करना हमारे हाथ में नहीं है. इसलिए हमें इसको लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत ने अपने सभी मैच यहां दुबई में खेले लेकिन हमें भी यहां एक मैच खेलने का मौका मिला और हम उस अनुभव से सीख लेना चाहेंगे.' 

भारत को हारने का है इरादा

स्टीड ने कहा, 'जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में आते हैं. मेरे कहने का मतलब है कि शुरुआत में हमारे पास 8 टीमें थीं और अब दो रह गई हैं. इस मुकाम पर पहुंचना बहुत रोमांचक होता है और हमारा मानना है कि यह भी एक अन्य मैच की तरह है और अगर हम रविवार को अच्छा खेल दिखाकर भारत को हराने में सफल रहते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी.' न्यूजीलैंड की टीम को ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा. 

स्टीड ने यह माना कि यह कार्यक्रम काफी व्यस्त था, लेकिन उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में सक्षम है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम लाहौर में खेल कर यहां आ रहे हैं और हमने कल यात्रा का पूरा दिन बिताया. इससे थोड़ा परेशानी महसूस होती है लेकिन अब मैच के लिए तैयार होने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है.' स्टीड ने कहा, 'हम अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हैं और कभी-कभी बहुत अधिक अभ्यास करने की जरूरत नहीं पड़ती. आपको बस फाइनल में खेलने के लिए अपने शरीर और दिमाग को सही स्थिति में लाने की जरूरत होती है और अगले दो दिन हम इसी पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.'

Read More
{}{}