trendingNow12795839
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

संन्यास लेते ही विस्फोटक बल्लेबाज को मिली कप्तानी, मुंबई इंडियंस ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!

बीते एक महीने में कई इंटरनेशनल स्टार्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. किसी ने सिर्फ एक फॉर्मेट तो किसी ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. हाल ही में एक विस्फोटक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके ठीक बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी एक टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है.

संन्यास लेते ही विस्फोटक बल्लेबाज को मिली कप्तानी, मुंबई इंडियंस ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 11, 2025, 12:17 PM IST
Share

बीते एक महीने में कई इंटरनेशनल स्टार्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. किसी ने सिर्फ एक फॉर्मेट तो किसी ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. हाल ही में एक विस्फोटक बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान किया. इसके ठीक बाद ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी एक टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. दरअसल, 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं, जिन्हें 2025 मेजर लीग क्रिकेट सीजन के लिए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क का कप्तान बनाया गया है.

10 जून को किया संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 10 जून 2025 को सोशल मीडिया के जरिए अपने इस फैसले का ऐलान किया, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. पूरन सिर्फ 29 साल के हैं और अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह दुनिया भर की टी20 लीगों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

MI न्यूयॉर्क ने बना दिया कप्तान

संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद निकोलस पूरन को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने अपना कप्तान बनाया है. MI न्यूयॉर्क ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'शहर में एक नया कमांडर आया है - कप्तान निकोलस पूरन.' बता दें कि पूरन ने 2023 MLC फाइनल में मुंबई के लिए 137 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाया था.

पूरन ने सभी फॉर्मेट में 167 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 106 टी20 इंटरनॅशनल मैच शामिल हैं, जो किसी भी विंडीज टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे अधिक हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में भी रिटायर हुए. उन्होंने 2275 रन बनाए.

घातक फॉर्म में पूरन 

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल 2025 के चुनौतीपूर्ण सीजन के बाद उन्होंने पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20आई सीरीज से बाहर होने का विकल्प चुना था. 2024 उनका सर्वश्रेष्ठ ईयर रहा, जहां उन्होंने रिकॉर्ड 170 छक्के लगाए. इसके बाद वह आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. LSG के लिए उन्होंने 196.25 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 524 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे. अब वह MI न्यूयॉर्क के लिए धमाल मचाने के लिए उस्तुक होंगे.

Read More
{}{}