IPL 2025 RR vs CSK: आईपीएल 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने हुईं. गुवाहाटी में राजस्थान के बल्लेबाज नीतीश राणा ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. नीतीश ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि राणा ने सिर्फ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ऐसा करते हुए वह आईपीएल में नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के भीतर अर्धशतक बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के पहले बल्लेबाज बन गए.
खास क्लब में नीतीश राणा
आईपीएल में नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी हैं. नीतीश राणा ऐसा करने वाले अब पांचवें बल्लेबाज बन गए.
ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत
आईपीएल में नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
87*(25) - सुरेश रैना (सीएसके) बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2014 क्यू2
59*(21) - मोईन अली (सीएसके) बनाम आरआर, ब्रेबॉर्न, 2022
58*(22) - नीतीश राणा (आरआर) बनाम सीएसके, गुवाहाटी, 2025
53*(20) - अजिंक्य रहाणे (सीएसके) बनाम एमआई, मुंबई, 2023
52*(23) - ऋद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
ट्रैविस हेड के लिए 'काल' बना ये खूंखार गेंदबाज, 8 मैच में 6 बार किया शिकार, रन बनाने में छूटे पसीने
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2025
नीतीश का स्पेशल सेलिब्रेशन
नीतीश ने अर्धशतक लगाने के बाद अपने बल्ले को झूला झुलाया. बहुत सारे फैंस यह पता करने में लग गए कि नीतीश ने इस तरह सेलिब्रेट क्यों किया. दरअसल, वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी साची मारवाह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. बता दें कि केकेआर से निकाले जाने के बाद नीतीश राणा ने मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया. वहां राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4.20 लाख रुपये में खरीदा है.