trendingNow12835446
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

नीतीश रेड्डी ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई सनसनी, गिल नहीं...इस कप्तान को बताया अपना रियल हीरो

India vs England Nitish Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले सेशन में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भारत के तारणहार बनकर उभरे. ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद नीतीश रेड्डी को गेंदबाजी आक्रमण में लाया गया. उन्होंने एक चौका दिया, लेकिन जल्द ही ओपनर बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया.

नीतीश रेड्डी ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई सनसनी, गिल नहीं...इस कप्तान को बताया अपना रियल हीरो
Rohit Raj|Updated: Jul 11, 2025, 12:56 PM IST
Share

India vs England Nitish Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले सेशन में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भारत के तारणहार बनकर उभरे. ड्रिंक्स ब्रेक के ठीक बाद नीतीश रेड्डी को गेंदबाजी आक्रमण में लाया गया. उन्होंने एक चौका दिया, लेकिन जल्द ही ओपनर बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया. कप्तान शुभमन गिल ने पहले दिन नीतीश रेड्डी को 14 ओवर दिए. उन्होंने अंग्रेजी बल्लेबाजों को परेशान किया. 

कमिंस को दिया क्रेडिट

दिन के खेल के बाद नीतीश रेड्डी ने अपने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को अपने सुधार का श्रेय दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी गेंदबाजी और अपनी निरंतरता में सुधार करना होगा. मैंने इसी पर ध्यान दिया. और हां, पैट मेरे कप्तान हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहे हैं. मैंने उनसे कुछ टिप्स मांगे हैं और वह मुझे बताते रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में चीजें कैसे की जाती हैं. मैं ऑस्ट्रेलिया में कैसे आगे बढ़ सकता था और यह मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव है.''

मोर्कल के साथ काम करना शानदार

नीतीश ने आगे कहा, "इस दौरे पर आकर मैं कहूंगा कि मोर्ने मोर्कल के साथ काम करना मेरे लिए शानदार रहा है. वह मेरे साथ कुछ हफ्तों से काम कर रहे हैं और हम अपनी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति देख रहे हैं.  मैं उनके साथ काम करने का वास्तव में आनंद ले रहा हूं.'' लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी ने टेस्ट क्रिकेट में 50 ओवर फेंके थे और 43.80 की औसत से पांच विकेट लिए थे. लॉर्ड्स में पहले दिन उन्होंने सिर्फ दो विकेट ही नहीं लिए बल्कि सीम मूवमेंट भी हासिल किया. उन्होंने ज्यादा बाउंड्री नहीं दी और 3.30 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से 46 रन दिए.

ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W...5 गेंद पर 5 विकेट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस गेंदबाज के नाम प्रचंड रिकॉर्ड

'निरंतरता पर बहुत काम कर रहे'

युवा ऑलराउंडर ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक-एक विकेट लिया था. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''हम अपनी निरंतरता पर बहुत काम कर रहे हैं क्योंकि मुझे दोनों तरफ से थोड़ी स्विंग मिलती है. मैं सिर्फ सही एरिया में लगातार गेंद करना चाहता हूं. इसलिए हम उस पर काम कर रहे हैं. मैं एक या दो साल से अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं. यदि आप विश्वास करते हैं, तभी आपकी कड़ी मेहनत सफल होती है. मैं अब यही महसूस कर रहा हूं.''

ये भी पढ़ें: दो देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, 34 की उम्र में खत्म हुआ करियर, अब अचानक संन्यास की कर दी घोषणा

चोट के कारण आईपीएल में कम गेंदबाजी

नीतीश रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान लगी चोट के बारे में भी बताया. इसके कारण उन्होंने IPL 2025 में सनराइजर्स के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की. वह आने वाले दिनों में भी इसी लय को जारी रखना चाहते हैं. नीतीश ने कहा, ''चोट के बाद मेरे लिए अपनी लय में आना थोड़ा मुश्किल हो गया था. चोट के बाद भी थोड़ा दर्द हो रहा था. आईपीएल सीजन के अंत में मैंने मैचों में अपनी गेंदबाजी शुरू की और मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं. मैं वही गेंदबाजी करना चाहता हूं जो मेरी टीम मुझसे चाहती है और मुझे लगता है कि मैंने ठीक वैसा ही किया है. आज मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे काफी खुश हूं और मैं कल भी जारी रखना चाहता हूं.''

Read More
{}{}