trendingNow12684385
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 2 साल का बैन भी पड़ रहा कम... ब्रूक ने ऐसा क्या कर दिया? दिग्गज ने सजा पर भी उठा दिए सवाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है जो हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जिन्होंने मेगा लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2 साल के लिए आईपीएल से बैन लगा दिया. लेकिन मोईन अली को इस सजा से भी ठंडक नहीं मिली है.  

Harry Brook
Harry Brook
Kavya Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 06:57 AM IST
Share

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है जो हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक, जिन्होंने मेगा लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2 साल के लिए आईपीएल से बैन लगा दिया. लेकिन मोईन अली को इस सजा से भी ठंडक नहीं मिली है. मोईन अली का मानना है उन्हें और भी सख्त सजा मिलनी चाहिए थी.

लगातार दूसरी बार वापस लिया नाम

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से आखिरी मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है. ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापस लिया है. इससे पहले भी वह यह कर चुके हैं. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान 6.5 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था. फिलहाल दिल्ली की टीम उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है.

क्या बोले मोईन अली?

मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, 'यह सख्त नहीं है. मैं इससे सहमत हूं, कई लोग नाम वापस ले लेते हैं और फिर वापस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं. इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है. बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं. उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो. मैं इस नियम से सहमत हूं.'

ये भी पढ़ें... IPL में खेलने को तरस रहे पाकिस्तानी, अब तक 11 का ही सपना हुआ पूरा, देख लें नाम और रिकॉर्ड

दिल्ली टीम में कई बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में आईपीएल 2025 के लिए कई बदलाव देखने को मिले हैं. पिछले सीजन तक दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी, लेकिन अब टीम की कप्तानी अक्षर पटेल को सौंपी गई है. 22 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा. 

Read More
{}{}