trendingNow12571537
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: अक्षर पटेल नहीं तो कौन... हफ्तेभर में मिला अश्विन का रिप्लेसमेंट, मेलबर्न में मचा चुका तबाही

India vs Australia 4th Test: 18 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच सीरीज में टीम इंडिया के फिरकी मास्टर अश्विन ने संन्याल लेकर सभी को चौंका दिया था. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल रेस में सबसे आगे थे. लेकिन इस सीरीज में वह शामिल नहीं हो पाए हैं बल्कि 26 साल के ऑलराउंडर को मौका मिला है.  

R Ashwin
R Ashwin
Kavya Yadav|Updated: Dec 23, 2024, 07:08 PM IST
Share

India vs Australia 4th Test: 18 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया बीच सीरीज में टीम इंडिया के फिरकी मास्टर अश्विन ने संन्याल लेकर सभी को चौंका दिया था. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल रेस में सबसे आगे थे. लेकिन इस सीरीज में वह शामिल नहीं हो पाए हैं बल्कि 26 साल के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को मौका मिला है. वह जल्द ही मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.

कवर के तौर पर शामिल हुए कोटियन

कोटियन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बाकी दो टेस्ट के लिए कवर के तौर पर जोड़ा गया है. बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है. अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा.'

भारत ए की तरफ से किया था शानदार प्रदर्शन

तनुष कोटियन ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए सभी को प्रभावित किया. वह सेलेक्टर्स की रेडार में थे. अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिये नाबाद 39 रन बनाये और दो झटके थे. इसके अलावा MCG में भारत ए के लिये आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाये थे.

ये भी पढ़ें.. मोहम्मद शमी की फिटनेस पर आया अपडेट, BGT में टीम इंडिया को नहीं मिलेगी राहत, विजय हजारे ट्रॉफी पर संशय

क्यों नहीं शामिल हुए अक्षर पटेल?

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. जिसके चलते अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनका नाम सबसे आगे था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक अक्षर पटेल विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक ले चुके हैं.

Read More
{}{}