trendingNow12803806
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सचिन-गांगुली नहीं… इंग्लैंड में भारत के सिर्फ ये 2 बल्लेबाज ही ठोक पाए दोहरा शतक, अंग्रेज भी इनके कायल

India vs England Test Record: टेस्ट मैच की लंबी और कठिन परिस्थितियों में दोहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. खासकर इंग्लैंड की उछाल भरी और स्विंग करती पिचों पर ऐसा करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर यह कमाल कर दिखाया है.

सचिन-गांगुली नहीं… इंग्लैंड में भारत के सिर्फ ये 2 बल्लेबाज ही ठोक पाए दोहरा शतक, अंग्रेज भी इनके कायल
Rohit Raj|Updated: Jun 17, 2025, 06:07 AM IST
Share

Indian Batsmen Who Score Double Centuries in England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs England Test Series) 20 जून को शुरू होने वाली है. लीड्स में होने वाले पहले मुकाबले से शुभमन गिल अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद इस युवा टीम से फैंस को उम्मीदें हैं. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, गिल, करुण नायर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी अपने दम पर मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. अब इनके ऊपर इंग्लैंड में बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. 

कई दिग्गज नहीं लगा पाए दोहरा शतक

टेस्ट मैच की लंबी और कठिन परिस्थितियों में दोहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. खासकर इंग्लैंड की उछाल भरी और स्विंग करती पिचों पर ऐसा करना और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर यह कमाल कर दिखाया है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली और रोहित शर्मा कभी इंग्लैंड में दोहरा शतक नहीं लगा पाए. इस बार युवा खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वह 23 साल के सूखे को समाप्त करेंगे.

2 बल्लेबाजों के नाम दोहरा शतक

इंग्लैंड में अब तक भारत के लिए दोहरा शतक सिर्फ 2 बल्लेबाज ही लगा पाए हैं. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर Sunil Gavaskar) और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने यह उपलब्धि हासिल की है. गावस्कर ने 1979 तो द्रविड़ ने 2002 में यह कारनामा किया था. संयोग से दोनों खिलाड़ियों ने लंदन के द ओवल स्टेडियम में ऐसा किया था.

ये भी पढ़ें: India vs England: पहले ही टेस्ट में टूट जाएगा ये महारिकॉर्ड, बुमराह-जडेजा और सिराज रच सकते हैं इतिहास

गावस्कर का यादगार दोहरा शतक

'लिटिल मास्टर' के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 221 रन की शानदार पारी खेली थी. यह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में आया एक ऐतिहासिक दोहरा शतक था. अब तक उनके अलावा इंग्लैंड की धरती पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. भारत और इंग्लैंड के बीच वह मुकाबला ड्रॉ हो गया था.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में दोहरा शतक लगा सकते हैं 3 भारतीय स्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर

द्रविड़ ने खत्म किया था 23 साल का सूखा

'द वॉल' के नाम से जाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 217 रन बनाकर 23 साल के सूखे को समाप्त किया था. गावस्कर के बाद इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले वह दूसरे क्रिकेटर बन गए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में वह मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. द्रविड़ के बाद अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 200 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. 'द वॉल' ने 2002 में 23 साल के इंतजार को समाप्त किया था और अब संयोग से मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों के पास इतने ही साल के इंतजार को खत्म करने की चुनौती है.

Read More
{}{}