trendingNow12371492
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Olympics 2024: विनेश फोगाट को मिला नीरज चोपड़ा का साथ, दिया स्पेशल मैसेज, भारत को दो मेडल की आस

Neeraj Chopra: मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए बेहद सफल दिन रहा. एक तरफ नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कंपटीशन में हमेशा की तरह गुड न्यूज दी. दूसरी तरफ रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट ने फिल्मी अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री की.  

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra
Kavya Yadav|Updated: Aug 06, 2024, 07:53 PM IST
Share

Paris Olympics 2024: मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए बेहद सफल दिन रहा. एक तरफ नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक कंपटीशन में हमेशा की तरह गुड न्यूज दी. दूसरी तरफ रेसलिंग स्टार विनेश फोगाट ने फिल्मी अंदाज में सेमीफाइनल में एंट्री की. जिसके बाद नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में पहुंच गए. नीरज ने फाइनल में जगह बनाकर विनेश फोगाट को भी स्पेशल मैसेज दे दिया है.

विनेश ने वर्ल्ड चैंपियन को दी मात

विनेश ने  जापान की युई सुसाकी पर एक आश्चर्यजनक जीत दर्ज की, जो 2010 से अपने करियर में केवल पांच मुकाबले हारी हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपना जोश जारी रखा और यूक्रेन की ओक्साना वासिलिवना लिवच को हराया. कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आगे रहने वाली विनेश के लिए यह सफर काफी मुश्किलों से भरा रहा. उन्होंने बिश्केक, किर्गिस्तान में 2024 एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में भाग लिया और भारत के लिए कोटा हासिल किया.

विनेश को लगी थी चोट

विनेश को एक बड़ा झटका भी लगा जब उन्होंने एक प्रैक्टिस के दौरान अपने बाएं घुटने में एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट (एसीएल) को चोटिल कर लिया. जिसके चलते वह एशियाई खेलों से बाहर हो गईं थीं. भाला फेंक के फाइनल में क्वालीफाई करने के बाद, नीरज का विनेश के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया. रेवस्पोर्ट्स के अनुसार नीरज ने कहा, "यह असाधारण है. सुसाकी को हराना अवास्तविक है. उन्होंने जो प्रयास किया है वह दिखाता है. उनके साथ जो हुआ है, उसके बाद मैं उनके लिए पदक जीतने की प्रार्थना करता हूं. उन्हें शुभकामनाएं."

2020 में क्वार्टर फाइनल में हारी थी विनेश

तीसरे ओलंपिक में भाग ले रही विनेश रियो ओलंपिक 2016 में चोट लगने के बाद कांस्य पदक से बाल-बाल बच गई थीं. टोक्यो 2020 में, वह क्वार्टर फाइनल में वनेसा कलादज़िंस्काया से हार गई थीं. नीरज की बात करें तो मौजूदा विश्व चैंपियन ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में अपने अब तक के दूसरे सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ शुरुआत की, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो स्टॉकहोम डायमंड लीग 2022 में 89.94 मीटर की दूरी के साथ आया था. यह 26 वर्षीय के लिए किसी भी क्वालीफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ थ्रो भी था.

Read More
{}{}