trendingNow12778785
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 'एक मैच और... मिलकर जश्न मनाएंगे', सातवें आसमान पर RCB के कप्तान, इतिहास रचने की भरी हुंकार

पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में मात देकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी आरसीबी के कप्तान ने इतिहास रचने की हुंकार भर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि एक और मैच फिर मिलकर जश्न मनाएंगे.

IPL 2025: 'एक मैच और... मिलकर जश्न मनाएंगे', सातवें आसमान पर RCB के कप्तान, इतिहास रचने की भरी हुंकार
Shivam Upadhyay|Updated: May 30, 2025, 12:42 AM IST
Share

Rajat Patidar Statement: पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में मात देकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी आरसीबी के कप्तान ने इतिहास रचने की हुंकार भर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि एक और मैच फिर मिलकर जश्न मनाएंगे. मुल्लांपुर में हुआ यह मुकाबला एकतरफा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजों के दम पर पंजाब किंग्स को 101 रन पर ढेर कर दिया और छोटे से टारगेट को 10 ओवर में ही हासिल कर 9 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई. आरसीबी कुल चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम अब इतिहास में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने से बस एक जीत दूर है.

जीत के बाद RCB कप्तान का बयान

फिल साल्ट के तूफानी अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने यह मैच 10 ओवर में ही जीत लिया. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के बल्ले से विजयी रन निकले. उन्होंने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए आरसीबी के कप्तान ने फैंस को एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने हर जगह उनके समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया. पाटीदार ने कहा कि टीम उनसे प्यार करती है और यह सब एक और मैच के बारे में है और वे एक साथ खिताब का जश्न मनाएंगे.

खिलाड़ियों की तारीफ में क्या कहा?

पाटीदार ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम अपनी योजनाओं में स्पष्ट थे, कि हमें कैसे गेंदबाजी करनी है. मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों ने सतह का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया. जिस तरह से सुयश ने गेंदबाजी की, जिस तरह से उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, वह वास्तव में अच्छा था. एक कप्तान के रूप में मैं उनकी गेंदबाजी के बारे में स्पष्ट हूं. उन्हें स्टंप को निशाना बनाना है, यही उनकी ताकत है. उनकी wrong 'un गेंद को बल्लेबाजों के लिए पढ़ना मुश्किल है. मैं हमेशा उन्हें स्पष्ट विचार देना चाहता हूं, मैं उन्हें भ्रमित नहीं करना चाहता. अगर वह इस चक्कर में कुछ रन देते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.'

'एक और मैच... मिलकर जश्न मनाएंगे'

RCB के कप्तान ने फिल साल्ट की बैटिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वह (साल्ट) ज्यादातर मैचों में बल्लेबाजी कर रहा है. जिस तरह से वह शुरुआत दे रहा है, मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं. उसे डगआउट से देखना एक शानदार अनुभव है. यह वाकई बहुत बढ़िया है.' पाटीदार ने टीम के फैंस को सपोर्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा आरसीबी के फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं, सिर्फ चिन्नास्वामी में ही नहीं, बल्कि जहां भी हम जाते हैं, हमें लगता है कि यह हमारा घरेलू मैदान है. हम आपसे प्यार करते हैं, इसलिए हमारा समर्थन करते रहिए. एक और मैच और चलो साथ मिलकर जश्न मनाते हैं.'

Read More
{}{}