Operation Sindoor Pakistan super League: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए और दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया. इसका असर पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पर भी देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे विदेशी खिलाड़ी अब पाकिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं. पूरे देश में हो रहे लगातार धमाकों के कारण प्लेयर्स दहशत में हैं.
फंस गया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा आतंकी ढांचों पर आधी रात के बाद किए गए हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के शेष मैचों को जारी रखने का संकल्प लिया था. हालांकि, पिछले 24 घंटे में परिस्थितियां बदल गई हैं. दोनों देशों के बीच संघर्ष के युद्ध में तब्दील होने की आशंकाओं के साथ पीएसएल में शामिल इंग्लिश खिलाड़ियों को यह फैसला करना है कि वे पाकिस्तान में रहें या नहीं.
पाकिस्तान में इंग्लैंड के ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के सात खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. इनमें सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस, टॉम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, टॉम कोहलर-कैडमोर और ल्यूक वुड हैं. टेलीकॉमसिया डॉट नेट की रिपोर्ट के अनुसार, विली और जॉर्डन ने अपनी फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस को सूचित किया है कि वे घर लौटना चाहते हैं क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उनका केवल एक मैच बचा है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: 'सशस्त्र बलों पर गर्व है...', भारतीय सेना को आईपीएल का सलाम, ईडन गार्डन्स में गूंजा राष्ट्रगान
जल्द लिया जाएगा फैसला
सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. उन्होंने अभी तक खिलाड़ियों को पाकिस्तान छोड़ने का निर्देश नहीं दिया है, लेकिन यूके सरकार द्वारा यात्रा सलाह जारी करने पर वे इसे बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को क्यों कहा जाता है 'हिटमैन'? ऑस्ट्रेलिया को कूटने के बाद मिला था नाम
यहां होने हैं मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर में शेड्यूल किए गए हैं. फाइनल सहित कुल 34 में से 26 मैच हो चुके हैं. लीग राउंड के अभी 4 मैच बाकी हैं और उसके बाद 4 नॉकआउट मैच होंगे. लीग के बाकी 4 में से 3 मैच रावलपिंडी होंगे. एक मैच मुल्तान में होगा. इसके बाद फाइनल सहित नॉकआउट के 3 मैच लाहौर में होने हैं. नॉकआउट राउंड का पहला मैच रावलपिंडी में होगा. फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा.