trendingNow12706713
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PAK vs NZ, 3rd ODI: लाइव मैच में फ्लडलाइट्स ने दिया धोखा, स्टेडियम में अचानक छा गया अंधेरा... सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल आते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं, लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया. 

PAK vs NZ, 3rd ODI: लाइव मैच में फ्लडलाइट्स ने दिया धोखा, स्टेडियम में अचानक छा गया अंधेरा... सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक
Shivendra Singh|Updated: Apr 05, 2025, 04:30 PM IST
Share

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे पल आते हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं, लेकिन शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया. माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में चल रहे मैच के दौरान अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गईं और मैदान पूरी तरह अंधेरे में डूब गया. यह अजीब घटना उस वक्त हुई जब पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में बल्लेबाज तैय्यब ताहिर क्रीज पर मौजूद थे.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब डफी गेंद डालने के लिए दौड़ते हैं, तक पूरा स्टेडियम अचानक अंधेरे में डूब जाता है. ताहिर ने तुरंत खुद को पीछे किया और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. हालांकि, स्टेडियम की लाइट कुछ ही मिनटों में वापस आ गई. फिर अगली ही गेंद पर तैय्यब ताहिर 33 रन पर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान की बची-कुची उम्मीदों में पानी फिर गया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस अंधेरे पर चुटकी ली। किसी ने लिखा, "पाकिस्तान के बल्लेबाजों से ज्यादा तेज चला गया पावर!", तो किसी ने कहा, "ये तो पावर कट से मैच कट हो गया!". एक यूज़र ने तंज कसा, "फ्लडलाइट्स भी पाकिस्तान की बैटिंग से बोर हो गई थीं!"

सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ
बे ओवल स्टेडियम में खेला गया तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण 42-42 ओवर का हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 221 रन पर आउट हो गई और मैच 43 रन से हार गई। बाबर आज़म ने अर्धशतक (58 गेंदों पर 50 रन) जड़ा, लेकिन अन्य बल्लेबाजों से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला.

बेन सियर्स का पंचा
वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने पहली पारी में 59 रन बनाएं और उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया. इस हार के साथ पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जबकि टी20 सीरीज वे पहले ही 4-1 से गंवा चुके थी.

Read More
{}{}