trendingNow12688765
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

NZ vs PAK: 20 चौके-12 छक्के और 207 रन! PAK ने 16 ओवर में ही चेज कर लिया टारगेट, न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. न्यूजीलैंड से मिले 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने हसन नवाज के रिकॉर्ड शतक से 16 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तान की सीरीज में यह पहली जीत है.

NZ vs PAK: 20 चौके-12 छक्के और 207 रन! PAK ने 16 ओवर में ही चेज कर लिया टारगेट, न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 21, 2025, 04:25 PM IST
Share

PAK vs NZ 3rd T20I: लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए सीरीज का तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 9 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. बड़ी स्टोरी यह है कि पाकिस्तान ने 205 रनों का टारगेट 16 ओवर में ही सफल चेज कर लिया. मुकाबला बल्लेबाजों के नाम रहा, जिसमें दोनों पारियों में रनों का अंबार लगा. कुल 35.5 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 411 रन बने.

हसन के रिकॉर्ड शतक से पाकिस्तान की जीत

शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज में पीछे चल रही पाकिस्तान की टीम ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी की. 22 साल के हसन नवाज ने रिकॉर्ड शतक बनाते हुए पाकिस्तान को यादगार जीत दिलाई. हसन नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा. कीवी टीम से मिले टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 16 ओवर में 207 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की. नवाज ने 45 गेंदों में नाबाद 105 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के भी लगाए. कप्तान सलमान आगा ने 6 चौके और 2 छक्कों के साथ नाबाद 51 रन की पारी खेली. वहीं, ओपनर मोहम्मद हारिस ने 20 गेंदों में 41 रन ठोके. पाकिस्तान की और से मैच में कुल 20 चौके और 12 छक्के लगाए गए.

चैपमैन-ब्रेसवेल का आया तूफान

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी जमकर चौके-छक्के उड़ाए. खासकर मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने. इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी बैटिंग से टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. चैपमैन ने सिर्फ 44 गेंदों में 94 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और चार छक्के भी ठोके. वहीं, ब्रेसवेल के बल्ले से 18 गेंदों में 31 रन निकले. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी जमाए. बाकी बल्लेबाजों पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारी पड़े. हारिस रउफ ने टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी को दो-दो विकेट मिले.

जीत से गदगद हुए PAK कप्तान

पाकिस्तान की इस जीत से कप्तान सलमान आगा का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. सलमान ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'शानदार प्रदर्शन. हमने बेहतरीन खेल खेला, गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और फिर दो युवाओं ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. यदि आप युवाओं का समर्थन करते हैं तो वे आज की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस विकेट पर 200 का स्कोर अच्छा है, अच्छा विकेट है और मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यदि आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें 200 तक सीमित रखना गेंदबाजों का बहुत अच्छा प्रयास था और मैं बहुत खुश हूं. यह करो या मरो वाला था और हम आज बस मैदान पर उतरकर इसका आनंद लेना चाहते थे. अगले मैच का भी बेसब्री से इंतजार है.'

बता दें कि पाकिस्तान ने भले ही मैच जीता हो, लेकिन सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अभी भी 2-1 से आगे है. दो मुकाबले और खेले जाने हैं. चौथा मैच 23 मार्च को, जबकि 5वां मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा.

Read More
{}{}