trendingNow12270901
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ENG vs PAK : T20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, स्टार क्रिकेटर की पसली में उठा दर्द

T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में सिर्फ 2 दिन का वक्त रह गया है. इससे तुरंत पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर आई है. टीम के स्टार क्रिकेटर को प्रैक्टिस के दौरान पसली में दर्द उठा, जिसके बाद स्कैन के लिए भेज दिया गया.

ENG vs PAK : T20 वर्ल्ड कप से तुरंत पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, स्टार क्रिकेटर की पसली में उठा दर्द
Shivam Upadhyay|Updated: May 31, 2024, 12:04 AM IST
Share

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की साझा मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. आगामी ICC टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का हिस्सा स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम को प्रैक्टिस के दौरान पसली में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके टीम अमेरिका के लिए रवाना होगी. बाद बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा.

PCB ने दिया अपडेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इमाद वसीम को लेकर अपडेट दिया है. बता दें कि इमाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे. PCB ने लिखा, 'इमाद वसीम को आराम करने की सलाह दी गई है. बुधवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय उन्हें अपनी दाहिनी पसली में तकलीफ महसूस हुई. पीसीबी मेडिकल पैनल की सलाह के अनुसार उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया.' 

वर्ल्ड कप खेल सकेंगे?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप में इमाद के खेलने को लेकर कहा, 'आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए इमाद पर्याप्त आराम करेंगे और पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है. पैनल इमाद की प्रगति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहा है और अगर जरूरी समझा जाएगा तो उनके बारे में आगे जानकारी दी जाएगी.' बता दें कि इमाद वसीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में खेले थे. इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट और 22 रन बनाए थे. यह मुकाबला इंग्लैंड ने 23 रन से जीता था.

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड  

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आज़म खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

Read More
{}{}