trendingNow12670976
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने LIVE मैच में की ऐसी करतूत, दुनिया में हो रही थू-थू

Cricket News in Hindi: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला. पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इस प्रदर्शन के लिए उसे अपने दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों की आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने LIVE मैच में की ऐसी करतूत, दुनिया में हो रही थू-थू
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 06, 2025, 12:40 PM IST
Share

Pakistan News: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. नतीजन बिना कोई मैच जीते ही मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम बाहर हो गई. इसके बाद से ही उसे अपने पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों की आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच उनके एक बल्लेबाज ने LIVE मैच में ऐसी हरकत कर दी, जिससे फिर पाकिस्तान की दुनिया में थू-थू हो रही है.

इस बल्लेबाज ने कराई किरकिरी

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से खेलने वाले सऊद शकील की एक हरकत की वजह से उनकी और पाकिस्तान क्रिकेट की किरकिरी हो रही है. सऊद शकील चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले में अर्धशतक बनाया था. हालांकि, वह टीम के काम न आया और भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटखनी दी. अब शकील अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ गए हैं.

LIVE मैच में कर दी ये हरकत

दरअसल, सऊद शकील को एक मैच में क्रीज पर पहुंचने के मौके पर नींद में सो जाने के कारण टाइम-आउट दे दिया गया. शकील को प्रेसिडेंट कप ग्रेड 1 फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान  के लिए पाकिस्तान टेलीविजन के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन वह नींद के चलते तय समेत में क्रीज पर नहीं पहुंच सके, जिसकी वजह से उन्हें टाइम आउट दे दिया गया. बड़ी बात यह है कि यह कोई इंटरनेशनल मैच नहीं था. उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना हो रही है. 

हुआ यूं कि लगातार विकेट गिरने के बाद सऊद शकील को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आना था, लेकिन वह निर्धारित तीन मिनट में क्रीज पर नहीं पहुंच पाए. पाकिस्तान टेलीविजन टीम के कप्तान अमद बट ने तुरंत अपील की और अंपायरों ने उन्हें खारिज कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार शकील कथित तौर पर सो गए और समय पर बल्लेबाजी करने का मौका खो दिया. इससे वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले इतिहास में 7वें बल्लेबाज और पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं.

टाइम-आउट डिस्मिसल क्या है?

दरअसल, जब कोई नया बल्लेबाज पिछले बल्लेबाज के आउट होने के तीन मिनट के भीतर क्रीज पर पहुंचने में असमर्थ रहता है, तो इसे क्रिकेट में 'टाइम आउट' के रूप में जाना जाता है. यदि आने वाला बल्लेबाज उस समय सीमा के भीतर क्रीज पर या अपने साथी के छोर पर अपनी जगह लेने के लिए तैयार नहीं है, तो फील्डिंग टीम 'टाइम आउट' के लिए अपील कर सकती है. यदि अपील सफल होती है तो बल्लेबाज को आउट घोषित कर दिया जाता है. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट होने के दस लीगल तरीकों में से एक है, लेकिन प्रोफेशनल मैचों में शायद ही कभी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.

Read More
{}{}