trendingNow12595617
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पाकिस्तान में मचा बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर मंडराया खतरा, PCB देने लगा सफाई

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. स्टेडियम के कार्यों में विलंब होने के चलते पाकिस्तान से मेजबानी छिनने के चर्चे तेज हुए. अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सफाई पेश की है.   

PCB
PCB
Kavya Yadav|Updated: Jan 10, 2025, 04:03 PM IST
Share

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. स्टेडियम के कार्यों में विलंब होने के चलते पाकिस्तान से मेजबानी छिनने के चर्चे तेज हुए. अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सफाई पेश की है. बोर्ड ने इन अटकलों को खारिज किया है कि स्टेडियम में कार्य में विलंब के चलते चैंपियंस ट्रॉफी की बची मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथों से छिन जाएगी.

पाकिस्तान ने क्रॉस की डेडलाइन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 31 दिसंबर तक सभी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार करने थे. लेकिन आईसीसी की यह डेडलाइन क्रॉस हो चुकी है. अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाले 3 स्टेडियम में निर्माण कार्य जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में लगभग एक महीना बचा है और इससे पहले पीसीबी को स्टेडियम तैयार करने हैं. पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में होने हैं, जहां कार्य फिलहाल चल रहा है. 

पाकिस्तान ने दी सफाई

पीसीबी ने अटकलों के बीच सफाई पेश की है. पीसीबी के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक कहा कि आईसीसी दल की मौजूदगी इसकी पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जायेगा. उन्होंने कहा, 'बोर्ड ने करीब 12 अरब रूपये स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च किये हैं. हमने स्टेडियम में चल रहे काम के बारे में पहले बयान इसलिये जारी किया क्योंकि मीडिया तथ्यों की जांच किये बिना अफवाह फैला रहा था.'

ये भी पढ़ें... मोहम्मद शमी की मेहनत गई बेकार, नहीं बचा पाए टीम की लाज, टूर्नामेंट से कटा पत्ता

ट्राई सीरीज से हो जाएगा साफ

पाकिस्तान टीम 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले मुल्तान में होने थे, लेकिन अब इन्हें पीसीबी ने लाहौर और कराची में शिफ्ट किया. दोनों स्टेडियम में फिलहाल निर्माण कार्य जारी है. पीसीबी ने खुद को साबित करने के लिए यह फैसला लिया है. इसके बाद यही स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबानी करेंगे. हालांकि, टीम इंडिया दुबई में अपनी सभी मैच खेलेगी. 

Read More
{}{}