trendingNow12680221
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Pakistan Cricket: अब खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी मैच फीस, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बदलना पड़ा अपना फैसला

कड़ी आलोचनाओं के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती के फैसले को बदलना पड़ा है. बोर्ड ने अब मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया है.

Pakistan Cricket: अब खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी मैच फीस, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बदलना पड़ा अपना फैसला
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 13, 2025, 09:06 PM IST
Share

Pakistan Cricket: कड़ी आलोचनाओं के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती के फैसले को बदलना पड़ा है. बोर्ड ने अब मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेतन में कटौती के उसके फैसले की कड़ी आलोचना के बाद नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस में वृद्धि कर दी. 

PCB ने लिया यू टर्न

पीसीबी ने पहले खिलाड़ियों और रिजर्व खिलाड़ियों के लिए मैच फीस घटाकर 10,000 पाकिस्तानी रुपये और 5,000 रुपये कर दी थी, जिसके कारण इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस फैसले की समीक्षा करने के आदेश जारी करने पड़े. इस मामले में बड़े स्तर पर आलोचना हुई जिसके बाद खुद को मुश्किल में पाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ने अब खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाकर 40,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों की मैच फीस 20,000 रुपये कर दी है. 

अचानक रोक दी थी ये चैंपियनशिप

बोर्ड ने इससे पहले सिर्फ एक दिन के खेल के बाद नेशनल अंडर-19 चैंपियनशिप को अचानक रोक दिया था जिसके बाद से पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम और ढांचे को लेकर चर्चा हो रही है. अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अधिक उम्र के खिलाड़ियों के चयन और अन्य मुद्दों की शिकायतों के बाद नकवी के आदेश पर यह फैसला लिया गया. नयी प्रतिभाओं के लिए सबसे जरूरी मंच माने जाने वाले राष्ट्रीय जूनियर टूर्नामेंट का इस सत्र में आयोजन नहीं हो पाया है. 

इस बीच घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में कटौती करने की खबरें भी आई हैं. इसमें कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करना और होटल तथा यात्रा जैसी चीजों में पहले के मुकाबले काफी कम खर्च करना शामिल है. पीसीबी सूत्रों का दावा है कि खर्चों में कटौती इस सत्र में घरेलू क्रिकेट में टूर्नामेंटों में बढ़ोतरी के कारण की गई है. इन टूर्नामेंटों को पहले बजट में शामिल नहीं किया गया था.

Read More
{}{}