trendingNow12683072
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Corbin Bosch: PCB की ये कैसी हरकत! स्टार प्लेयर ने छोड़ दिया PSL तो भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के एक स्टार ऑलराउंडर को कानूनी नोटिस भेजा है. दरअसल, इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलने का फैसला किया, जिसके बाद PCB ने यह एक्शन लिया. 

Corbin Bosch: PCB की ये कैसी हरकत! स्टार प्लेयर ने छोड़ दिया PSL तो भेजा लीगल नोटिस, जानें पूरा मामला
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 16, 2025, 11:42 PM IST
Share

Corbin Bosch IPL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के एक स्टार ऑलराउंडर को कानूनी नोटिस भेजा है. दरअसल, इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में खेलने का फैसला किया, जिसके बाद PCB ने यह एक्शन लिया. मुंबई इंडियंस ने इस साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर को एक चोटिल खिलाड़ी की जगह अपने स्क्वॉड से जोड़ा है. पीसीबी मैनेजमेंट ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है.

इस ऑलराउंडर को भेजा कानूनी नोटिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को बोर्ड के साथ उनके अनुबंध संबंधी प्रतिबद्धता के उल्लंघन के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है. इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए पदार्पण करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 'प्लेयर्स ड्राफ्ट' के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.

मुंबई इंडियंस ने टीम से जोड़ा

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने साउथअफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था, जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है. पीसीबी मैनेजमेंट ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. 

PSL के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा. आईपीएल ऑक्शन में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया, जिसमें बॉश भी शामिल हैं.

Read More
{}{}