पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक साजिद खान ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. जब उनसे पूछा गया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- 'मैं गैंगस्टर होता'. साजिद खान का यह जवाब सुनकर शो के होस्ट और दर्शक भी हंस पड़े, लेकिन इस बयान ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News के एक रैपिड-फायर सेशन में साजिद खान से कई सवाल पूछे गए. शो के होस्ट ने साजिद से सीधा सवाल किया कि अगर आप क्रिकेटर न होते तो क्या होते? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बेझिझक कहा कि मैं गैंगस्टर होता. यह सुनकर होस्ट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया और उसने कहा कि ये पर्सनेलिटी आप लेके चल रहे हैं. रैपिड-फायर सेशन के दौरान साजिद खान ने बाबर आजम को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया, जबकि विराट कोहली को अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी" करार दिया.
टीम के लिए बने गेम चेंजर
साजिद खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई अहम मुकाबले खेले हैं. शान मसूद की कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हार मिली थी, लेकिन जब दूसरे और तीसरे टेस्ट में साजिद को टीम में शामिल किया गया, तो उन्होंने बाजी पलट दी. उनकी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पाकिस्तान ने ये सीरीज 2-1 से जीती. साजिद ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 59 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका गेंदबाज़ी औसत 27.28 का रहा है.
जोश से भरपूर साजिद खान
साजिद खान अपने जोशीले अंदाज और आक्रामक जश्न के लिए भी जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में उन्होंने बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करने के बाद मशहूर WWE रेसलर जॉन सीना की स्टाइल में जश्न मनाया था. हालांकि, उनका 'गैंगस्टर' वाला बयान हल्के-फुल्के मजाक में दिया गया था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. क्रिकेट फैंस इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कुछ इसे क्रिकेटर्स की दबंग पर्सनालिटी से जोड़कर देख रहे हैं.