trendingNow12603098
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Champions Trophy: पाकिस्तान का हाल बेहाल...बॉलीवुड मूवी से भी सस्ता चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट, कीमत जानकर होंगे हैरान

Champions Trophy Ticket Price: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उसके मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. टू्र्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले स्टेडियम में टिकटों की कीमत का खुलासा हो गया. 

Champions Trophy: पाकिस्तान का हाल बेहाल...बॉलीवुड मूवी से भी सस्ता चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट, कीमत जानकर होंगे हैरान
Rohit Raj|Updated: Jan 15, 2025, 11:45 PM IST
Share

Champions Trophy Ticket Price: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उसके मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. टू्र्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले स्टेडियम में टिकटों की कीमत का खुलासा हो गया. कई स्टेडियम में कुछ टिकटों की कीमत तो बॉलीवुड मूवी के टिकट से भी कम है. इसे जानकर भारतीय फैंस हैरान हो गए हैं.

310 रुपये का एक टिकट!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये का रखा है. यह भारतीय मुद्रा में 310 रूपये के बराबर होगा. इससे ज्यादा महंगे तो भारत में मूवी टिकट होते हैं. पीसीबी के एक अंदरूनी दस्तावेज में यह बताया गया है जिसकी प्रति भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई के पास है. इसमें यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो वह भी दुबई में आयोजित होंगे.

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की ज्यादा डिमांड

दस्तावेज के अनुसार पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये के रखे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रूपये (620 भारतीय रूपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रूपये (776 भारतीय रूपये) होगी.  पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रूपये (3726 भारतीय रूपये) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 (7764 भारतीय रूपये) की होगी. 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से 'संकटमोचक' की छुट्टी, शतकवीर भी होगा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं होगा सेलेक्शन!

आम दर्शकों के लिए 18000 टिकट होंगे उपलब्ध

कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रूपये (1086 भारतीय रूपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रूपये) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रूपये) है. पीसीबी कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिये 12500 रखना चाहता है. आम दर्शकों के लिए 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें: पीसीबी को रोहित शर्मा का इंतजार, पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेंगे हिटमैन! क्या टीम इंडिया भी जाएगी?

आईसीसी को कितना फायदा?

आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है. इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है. भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी. अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जाएगी जिसमें मैदान का किराया शामिल है.

Read More
{}{}