NZ vs PAK 1st T20I Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड में भी पस्त हो गई है. टी20 फॉर्मेट से अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बाहर रखने का फैसला पहले टी20 मैच में सही साबित नहीं हुआ. क्राइस्टचर्च में रविवार (16 मार्च) को पांच टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की शुरुआत शर्मनाक हुई. वह 100 रन भी नहीं बनाया. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया. इसे कीवी टीम ने आसानी हासिल करके मैच को जीत लिया.
20 ओवर भी नहीं खेल पाई पाकिस्तान की टीम
सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया था. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए यह सीरीज पाकिस्तान के लिए अहम है. उसकी टीम कीवी तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई और 18.4 ओवरों में 91 रन पर सिमट गई. यह टी20 में पाकिस्तान का पांचवां लोएस्ट स्कोर है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2016 में वेलिंग्टन में 101 और 2018 में उसी मैदान पर 105 रन बनाए थे.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 16, 2025
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6...इस दिग्गज ने एक ओवर में ठोके 6 छक्के, धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई सनसनी
रिजवान और बाबर के रिप्लेसमेंट का बुरा हाल
रिजवान और बाबर की जगह खेल रहे पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. इरफान खान 1 और शादाब खान 3 रन बनाकर आउट हुए. पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 14 रन था. खुशदिल शाह ने 32, सलमान अली आगा ने 18 और जहानदाद खान ने 17 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा. अब्दुल समद 7, अबरार अहमद 2 और शाहीन अफरीदी 1 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. स्पिनर ईश सोढ़ी को दो सफलता मिली.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2025
ये भी पढ़ें: WPL Final Prize Money: चैंपियन बनने के बाद मुंबई इंडियंस पर हुई पैसों की बारिश, दिल्ली को भी मिले करोड़ों
न्यूजीलैंड को आसान जीत
न्यूजीलैंड ने 92 रन के टारगेट को 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम साइफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाए. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. अबरार अहमद ने टीम के लिए इकलौता विकेट टिम साइफर्ट के रूप में लिया. सीरीज का अब दूसरा मैच मंगलवार (18 मार्च) को ड्यूनेडिन में खेला जाएगा.