trendingNow12704880
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: 'ऐसा हेड कोच लाऊंगा...', सऊद शकील ने PCB को किया ट्रोल, सरेआम यूं उड़ाई खिल्ली

पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड के सरेआम मजे ले लिए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

VIDEO: 'ऐसा हेड कोच लाऊंगा...', सऊद शकील ने PCB को किया ट्रोल, सरेआम यूं उड़ाई खिल्ली
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 03, 2025, 10:11 PM IST
Share

Saud Shakeel Video: पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद से लगभग एक दर्जन हेड कोच बदल दिए हैं. इसी को लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने अपने ही क्रिकेट बोर्ड के सरेआम मजे ले लिए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

सऊद शकील ने यूं लिए मजे

पाकिस्तान के क्रिकेटर सऊद शकील ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इसके कई चेयरमैन पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें चेयरमैन बनाया जाता है तो वे क्या करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका पहला काम कम से कम तीन साल के कार्यकाल के साथ एक स्थायी पुरुष मुख्य कोच नियुक्त करना होगा. शकील ने जियो न्यूज पर कहा, 'सबसे पहले, मैं एक हेड कोच लाऊंगा और कोई भी उसे हटा नहीं पाएगा. अगर मुझे चेयरमैन पद से हटा भी दिया जाता है, तो भी वह कम से कम तीन साल तक हेड कोच रहेगा.' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@t.truth_crick)

आकिब जावेद संभाल रहे जिम्मेदारी

आकिब जावेद वर्तमान में कोचिंग विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व में, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच घरेलू ट्राई सीरीज जीतने में विफल रहा, घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी जीत के बिना ग्रुप चरण से बाहर हो गया और कीवी के खिलाफ लगातार दो वनडे और टी20 सीरीज हार गया. 

पाकिस्तान ने बदल लिए इतने कोच

पाकिस्तान की पुरुष टीम ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी जीतने के बाद से लगभग एक दर्जन कोच बदले हैं. इंग्लैंड में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के समय उनके हेड कोच मिकी आर्थर थे, जिन्हें 2019 में निकाल दिया गया था. तब से जो लोग इस पद पर आए हैं, उनमें मिस्बाह-उल-हक (2019-21), सकलैन मुश्ताक (2021-23), अब्दुल रहमान (अंतरिम, 2023), ग्रांट ब्रैडबर्न (2023), मोहम्मद हफीज (2023-24), अजहर महमूद (अंतरिम, 2024, अब सहायक कोच), जेसन गिलेस्पी (टेस्ट, 2024), गैरी कर्स्टन (टी20आई और वनडे, 2024) शामिल हैं.

Read More
{}{}