trendingNow12597082
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में गजब ड्रामा, साउथ अफ्रीका गए 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंजमाम के भतीजे की वापसी

Pakistan vs West Indies Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं. एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान क्रिकेट में गजब ड्रामा, साउथ अफ्रीका गए 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंजमाम के भतीजे की वापसी
Rohit Raj|Updated: Jan 11, 2025, 05:55 PM IST
Share

Pakistan vs West Indies Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं. एक बार फिर से कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है. टीम में एक या दो नहीं, बल्कि 7 बदलाव किए गए हैं. इसने सबको हैरान कर दिया है.

15 सदस्यीय टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 जनवरी से 21 जनवरी और 25-29 जनवरी तक मुल्तान में खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. साउथ अफ्रीका दौरे पर गए 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में से सात खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर कर दिया गया है. यहां तक कि फास्ट बॉलिंग अटैक को तो पूरी तरह ही बदल दिया गया है. हालांकि, पीसीबी ने इसे वर्कलोड मैनेजमेंट और रोटेशन पॉलिसी कहा है.

इन खिलाड़ियों की बच गई जगह

साउथ अफ्रीका दौरे पर गए शान मसूद (कप्तान), साउद शकील (उप-कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा ही अपनी जगह बचा सके.  आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी चौकड़ी का सेलेक्शन नहीं हुआ. उनकी जगह खुर्रम शहजाद को बरकरार रखा गया है. मोहम्मद अली को वापस बुलाया गया है और अनकैप्ड काशिफ अली को टीम में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने

इंजमाम के भतीजे की वापसी

स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान और मिस्ट्री स्पिनर अब्रार अहमद को टीम में वापस बुलाया गया है, जो बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली का साथ देंगे. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और मोहम्मद हुरैरा को भी टीम में वापस लाया गया है. इमाम पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं और लंबे समय से टीम से बाहर थे. इमाम और हुरैरा को चोटिल सैम अयूब और फॉर्म से बाहर चल रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह चुना गया है. साउथ अफ्रीका में चोटिल हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज हसीबुल्लाह की अनुपस्थिति में रोहेल नजीर को टीम में शामिल किया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: 'टेस्ट स्पेशलिस्ट' बैटर ने टी20 में मचाई तबाही, ठोका तूफानी शतक, बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम

शान मसूद (कप्तान), साउद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नजीर, (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान और सलमान अली आगा.

Read More
{}{}