trendingNow12748882
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL मैच को लेकर किया ये ऐलान

Operation Sindoor impact on IPL: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर आईपीएल पर भी हुआ है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के एक मैच को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL मैच को लेकर किया ये ऐलान
Shivam Upadhyay|Updated: May 08, 2025, 07:46 PM IST
Share

PBKS vs MI Match Shifted: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर आईपीएल पर भी हुआ है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के एक मैच को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. भारत ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर 7 मई की रात 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई है. अब BCCI ने 11 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला

दरअसल, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है. धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले को अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है. IPL की मीडिया एडवाइजरी में कहा गया, 'पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आईपीएल मैच नंबर 61, जो मूल रूप से रविवार 11 मई को धर्मशाला में खेला जाना था, उसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. लॉजिस्टिक चुनौतियों के कारण वेन्यू बदलना आवश्यक हो गया है. मैच कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से ही शुरू होगा.'

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने की थी पुष्टि

गुरुवार को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की थी. पटेल ने 'आईएएनएस' से कहा, 'हां, हम पंजाब-मुंबई आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहे हैं. बीसीसीआई ने आखिरी समय में अनुरोध किया था और हमने अहमदाबाद में इस मैच की मेजबानी करने के उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, क्योंकि हम इसकी मेजबानी करने में सक्षम हैं. हमें मुंबई से भी एक संदेश मिला है कि उनकी टीम आज शाम अहमदाबाद आएगी.' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन हमें अभी तक यह संदेश नहीं मिला है कि पंजाब की टीम अहमदाबाद कैसे पहुंचेगी. हालांकि, उनके कल सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से आने की संभावना है.'

इस वजह से लिया गया फैसला

यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि धर्मशाला उत्तर भारत के उन शहरों में से एक है, जिनके हवाई अड्डे 10 मई तक बंद हैं. 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किए जाने के बाद, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाया गया था. धर्मशाला से नागरिक हवाई यात्रा निलंबित होने के कारण, बीसीसीआई के लिए 11 मई को पीबीकेएस और एमआई के बीच होने वाले मुकाबले के सुचारू आयोजन में कई चुनौतियां खड़ी हो गई थीं. नतीजतन, मुकाबला अहमदाबाद में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां गुजरात टाइटन्स (जीटी) का घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम एमआई-पीबीकेएस मुकाबले की मेजबानी करेगा.

प्लेऑफ पर पंजाब की नजर

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में तीन मैचों के लिए धर्मशाला को अपना होम बेस बनाया था - लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, जिसे उन्होंने 37 रनों से जीता और गुरुवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे. इसके बाद अहमदाबाद में अपना अंतिम घरेलू मैच खेलेंगे. पंजाब किंग्स 11 मैचों में 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि MI 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश करने की गंभीर दावेदारी में हैं.

Read More
{}{}