trendingNow12783888
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PBKS vs RCB Final Weather: 2 घंटा लेट या फिर मैच रद्द... फाइनल के लिए फैंस को सता रहा बारिश का डर, कैसा रहेगा मौसम?

PBKS vs RCB IPL 2025 Final Weather: आईपीएल 2025 का चैंपियन अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा. आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि फाइनल में वो दो टीमें हैं जिनके खाते में एक भी ट्रॉफी नहीं है. खिताबी जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी, जहां फैंस को बारिश का डर सता रहा है.   

Ahmedabad Weather
Ahmedabad Weather
Kavya Yadav|Updated: Jun 02, 2025, 09:18 PM IST
Share

PBKS vs RCB IPL 2025 Final Weather: आईपीएल 2025 का चैंपियन अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा. आईपीएल को एक नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि फाइनल में वो दो टीमें हैं जिनके खाते में एक भी ट्रॉफी नहीं है. खिताबी जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी, जहां फैंस को बारिश का डर सता रहा है. क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच महामुकाबले में बारिश विलेन साबित हुई. मुकाबला 2 घंटे देरी से शुरू हुआ और फैंस को रात की नींद हराम करनी पड़ी. 

नियम में हुआ बदलाव

आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ते नजर आए हैं. जिसके चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के एक नियम में ही बदलाव कर दिया. पहले बारिश के चलते मुकाबले का एक्स्ट्रा टाइम 1 घंटे होता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट यानि 2 घंटे कर दिया गया है. क्वालीफायर-2 में इसका फायदा देखने को मिला और 2 घंटे बारिश चली इसके बावजूद एक भी ओवर नहीं घटा. 

फाइनल में कैसा रहेगा मौसम? 

फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 3 जून की शाम अहमदाबाद में बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, बादल छाए रहने की संभावना 43 प्रतिशत है. बारिश की संभावना 5 प्रतिशत बताई जा रही है. हालांकि, बारिश होती है तो एक्स्ट्रा टाइम के साथ फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. 

ये भी पढे़ं... न जीत का जश्न... न ही इमोशन, श्रेयस अय्यर को टेस्ट में ड्रॉप होने का 'सदमा', कोच ने बताई अंदर की बात

रद्द हुआ मैच तो क्या होगा? 

यदि फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो 4 जून को खेला जाएगा. क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था. इसमें पाइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करने वाली टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिल रहा था. लेकिन फाइनल मैच के लिए शेड्यूल में रिजर्व डे रखा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के इतिहास का 8वां चैंपियन कौन होगा. इससे पहले आईपीएल की 7 टीमें खिताब जीत चुकी हैं. 

Read More
{}{}