PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ का इंतजार खत्म हो चुका है, कुछ ही घंटों में क्वालीफायर-1 शुरू होगा. पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें सीधे फाइनल के टिकट के लिए बेताब हैं. लेकिन क्वालीफायर-1 से पहले कुछ ऐसा नंबर गेम चल रहा है कि दोनों की टक्कर फाइनल से कम नहीं होगी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच गजब की टक्कर देखने को मिली है. आरसीबी ने 27 मई को लखनऊ के खिलाफ रोमांचक जीत से पाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर धमाकेदार एंट्री की.
पंजाब ने मुंबई का तोड़ा घमंड
पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन अलग ही अंदाज में दिखी है. पंजाब ने मुंबई को शिकस्त देकर टॉप पर कब्जा किया था. इसके बाद आरसीबी ने अपना दम दिखाया और गुजरात का खेल बिगाड़ दिया. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ की टीम को मात देकर मुंबई के साथ एलिमिनेटर में ढकेल दिया. अब 29 मई को क्वालीफायर-1 में आरसीबी और पंजाब की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी.
दो बार हो चुकी जंग
आईपीएल 2025 में आरसीबी और पंजाब के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है. पंजाब ने 18 अप्रैल को चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी को शिकस्त दी, इसका बदला आरसीबी की टीम ने 2 दिन बाद ही लिया. आरसीबी ने पंजाब को उसके घर मोहाली में धूल चटाई. इस मुकाबले में जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे जिन्होंने नाबाद 73 रन बनाकर पंजाब के हाथों से जीत छीनी.
ये भी पढ़ें... PBKS vs RCB Qualifier 1: आरसीबी में सबसे बड़े मैच विनर की वापसी, श्रेयस की उड़ेगी नींद, मिनटों में पलटता है बाजी
जो जीता वही सिकंदर
क्वालीफायर-1 का मतलब जो जीता वही सिकंदर वाला हाल है. जो भी टीम जीतेगी उसकी एंट्री सीधे फाइनल में होगी. लेकिन जिस टीम को हार मिलती है वह क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी. दूसरी ओर नॉकआउट में मुंबई और गुजरात के बीच जो भी टीम जीतेगी उसका टिकट क्वालीफायर-2 के लिए कटेगा और फिर फाइनल के लिए जंग होगी.