trendingNow12778600
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB vs PBKS: इधर पंजाब फैंस की अटकी सांसें... उधर विराट कोहली छिड़कते रहे 'जले पर नमक', अग्रेसिव सेलिब्रेशन से लगाई आग

एक तरफ पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती रही तो दूसरी ओर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अग्रेसिव सेलिब्रेशन से आग लगाई. कोहली का हर विकेट को सेलिब्रेट करने का तरीका पंजाब किंग्स के फैंस के जले पर नमक छिड़कने जैसा ही रहा.

RCB vs PBKS: इधर पंजाब फैंस की अटकी सांसें... उधर विराट कोहली छिड़कते रहे 'जले पर नमक', अग्रेसिव सेलिब्रेशन से लगाई आग
Shivam Upadhyay|Updated: May 29, 2025, 08:56 PM IST
Share

Virat Kohli Aggresive Celebration: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई. मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की जोश हेजलवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तबाह करने का काम किया. सीजन में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले पंजाब के दोनों युवा ओपनर सस्ते में आउट हो गए.

पंजाब के 8 बल्लेबाज सिर्फ 78 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. विपक्षी टीम के हर एक गिरते विकेट को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऐसे सेलिब्रेट कर रहे थे, जिसने पंजाब के फैंस के जले पर नमक छिड़कने का काम किया. उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

विराट कोहली का अग्रेसिव सेलिब्रेशन

एक तरफ पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती रही तो दूसरी ओर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अग्रेसिव सेलिब्रेशन से आग लगाई. कोहली ने पंजाब किंग्स के हर विकेट का जश्न जोशीले अंदाज में मनाया. उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ढेर हुए पंजाब के शेर

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी इस बड़े मुकाबले में पूरी तरह बिखर गई. टीम की शुरुआत ही खराब रही. दोनों विस्फोटक ओपनर प्रभसिमरन सिंह (18) और प्रियांश आर्य (7) सस्ते में आउट हो गए. तीन नंबर पर आए जोश इंग्लिस भी 4 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने. मझधार में फंसी पंजाब की टीम को कप्तान श्रेयस अय्यर से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी हेजलवुड ने 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्कस स्टोइनिस ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन 26 रन जोड़कर उन्हें सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी में फंसा लिया.

सुयश ने आक्रामक बल्लेबाज शशांक सिंह और मुशीर खान का भी शिकार किया. नेहल वढेरा 8 रन ही बना सके. अजमतुल्लाह ओमरजई ने 18 रन बनाए. बल्लेबाजों के इस पतन का नतीजा यह रहा कि पूरी टीम 101 रन पर सिमट गई. हेजलवुड और सुयश ने 3-3 विकेट लिए. यश दयाल को 2 विकेट मिले. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड के खाते में एक-एक सफलता आई.

Read More
{}{}