trendingNow12521433
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पाकिस्तान का बड़ा ऐलान, पुराने कोच को ही दे दी बड़ी जिम्मेदारी, लगी बड़ी सिफारिश

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बदलाव की ओर बढ़ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत के बाद पाकिस्तान टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. हालांकि, टी20 सीरीज में कंगारू टीम से हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहिद असलम को एक बार फिर बैटिंग कोच नियुक्त कर दिया है.  

PCB
PCB
Kavya Yadav|Updated: Nov 19, 2024, 07:38 PM IST
Share

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बदलाव की ओर बढ़ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत के बाद पाकिस्तान टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. हालांकि, टी20 सीरीज में कंगारू टीम से हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बैटिंग कोच के नाम का ऐलान किया. यह जिम्मेदारी बोर्ड ने एक बार फिर शाहिद असलम को एक बार फिर बैटिंग कोच नियुक्त कर दिया है. शाहिद पहले भी पाकिस्तान के लिए बतौर सहायक कोच, फील्डिंग कोच और सहायक मैनेजर के रूप में काम कर चुके हैं. 

मोहम्मद युसुफ की लेंगे जगह

शाहिद असलम, मोहम्मद यूसुफ की जगह लेंगे. पीसीबी ने उन्हें बैटिंग कोच से हटाकर चयनकर्ता बना दिया था. लेकिन उन्होंने दोनों पद छोड़कर हाई परफॉर्मेंस केंद्र में काम करने लगे थे. मोहम्मद यूसुफ और पीसीबी के बीच संबंधों में खटास तब देखी गई जब उन्होंने हाई परफॉर्मेंस केंद्र से भी अपना पद छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन पीसीबी ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया. 

पीसीबी ने किया ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक आकिब जावेद टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, 'बोर्ड का लक्ष्य 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक नए कोच की प्रक्रिया को पूरा करने का होगा.' गौरतलब है कि हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के हेड कोच का पद कार्यकाल से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ें.. BGT Records: 9 जीत.. 30 हार, हाईएस्ट टोटल से लेकर टॉप रन स्कोरर तक, BGT में भारत की रिकॉर्डलिस्ट पर डाल लें नजर

पाकिस्तान को मिली थी हार

पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अब चैंपियंस ट्रॉफी को टारगेट करते हुए पाकिस्तान ने बैटिंग कोच को लेकर बड़ा फैसला लिया है. फिलहाल पाकिस्तान टीम जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों पर होगी. दोनों टीमें 1 दिसंबर से एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. 

Read More
{}{}