trendingNow12712881
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Pakistan: 'यहां आकर ढिंढोरा नहीं...', PSL से पहले बाबर आजम का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी आलोचकों पर बरसे

PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. घर में न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज जीतने में नाकाम रहने के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी फेल हो गई. टूर्नामेंट में उसे न्यूजीलैंड और भारत ने हराया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम को टी20 और वनडे सीरीज में करारी हार मिली.

Pakistan: 'यहां आकर ढिंढोरा नहीं...', PSL से पहले बाबर आजम का फूटा गुस्सा, पाकिस्तानी आलोचकों पर बरसे
Rohit Raj|Updated: Apr 10, 2025, 10:03 PM IST
Share

PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है. घर में न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज जीतने में नाकाम रहने के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी फेल हो गई. टूर्नामेंट में उसे न्यूजीलैंड और भारत ने हराया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम को टी20 और वनडे सीरीज में करारी हार मिली. अब वहां के खिलाड़ियों की नजर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बेहतर प्रदर्शन करने पर हैं. इसमें एक टीम पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम हैं.

बाबर से पूछे गए तीखे सवाल

पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी. टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अन्य खिलाड़ियों से तीखे सवाल पूछे गए. एक पत्रकार ने पूछा कि क्या बाबर तभी बोलेंगे जब एक दिन पाकिस्तान क्रिकेट 'खत्म' हो जाएगा? पत्रकार ने पूछा, ''मौजूदा टीम परफॉर्मेंस जो चल रहे हैं, किस दिन आप कुछ बोलेंगे? जिस दिन पूरी टीम खत्म हो जाएगी, तब आप बोलेंगे, क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है पाकिस्तान टीम में?''

ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी फिर बने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर

बाबर आजम का जवाब

पत्रकार को जवाब देते हुए बाबर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में चल रही बातों पर टिप्पणी करना उनका काम नहीं है. उन्होंने कहा, ''जहां मुझे बोलना होगा, वहां मैं बोलता हूं. मैं मीडिया पर बैठकर नहीं बोलूंगा कि क्या करना चाहिए. मुझे जहां जो बोलना होता है मैं कमरे के अंदर बोल देता हूं. मैं यहां आकर ढिंढोरा नहीं पीटूंगा कि सोशल मीडिया में ये होनी चाहिए, ये मेरी जॉब नहीं है.''

 

 

ये भी पढ़ें: IPL में पहली बार...43 साल के धोनी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर से कप्तान बनकर रचा इतिहास

14 अप्रैल को बाबर की टीम का पहला मैच

बाबर की टीम पेशावर जाल्मी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 14 अप्रैल को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेलेगी. बाबर आजम का यह गुस्सा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आया है. प्रशंसकों और आलोचकों की तरफ से टीम पर काफी दबाव है और ऐसे में बाबर का यह बयान उनकी निराशा को दिखाता है. अब देखना है कि पीएसएल में उनका और उनकी टी का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Read More
{}{}