trendingNow12785519
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB vs PBKS Final: 10वीं गेंद पर विकेट... अनुष्का का रिएक्शन तोड़ देगा दिल, प्रीति जिंटा ने जले पर छिड़का नमक

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल का आगाज हो चुका है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही फुस्स हो गए. जिसके बाद अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.  

Anushka Sharma and Preity Zinta
Anushka Sharma and Preity Zinta
Kavya Yadav|Updated: Jun 03, 2025, 08:10 PM IST
Share

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 फाइनल का आगाज हो चुका है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही फुस्स हो गए. जिसके बाद अनुष्का शर्मा निराश नजर आईं. वहीं, पंजाब के खेमा शोर से गूंज उठा, प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल हो रहा है. पहले ही ओवर में आरसीबी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे ही ओवर में आरसीबी के फैंस में शांति छा गई. 

फिल साल्ट का चला खौफ

आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट का खौफ इस सीजन खूब देखने को मिला है. उन्होंने क्वालीफायर-1 में शानदार अर्धशतक ठोक पंजाब को बैकफुट पर ढकेल दिया था. लेकिन फाइनल मुकाबले में पंजाब के काइल जेमिसन ने उन्हें महज 16 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने 16 रन की पारी में 1 छक्का और 2 चौके जमाए. हालांकि, इस विकेट के बाद कुछ देर की शांति रही फिर विराट के चौकों ने फैंस में वापस जोश भर दिया. 

प्रीति जिंटा ने मचाई उछल-कूद

पंजाब को 10वीं गेंद पर ही विकेट मिल गया. हमेशा की तरह इस मैच में भी प्रीति जिंटा अपनी टीम को फुल सपोर्ट देने के लिए स्टेडियम में पहुंची. विकेट मिलते ही जिंटा सीट से खड़ी हुईं और तालियों की बौछार कर दी. पंजाब की टीम आरसीबी के खिलाफ प्लेऑफ में कसी हुई गेंदबाजी करती नजर आई. आरसीबी ने शुरुआती  6 ओवर में महज 55 रन ही बनाए. 

ये भी पढ़ें.. RCB vs PBKS Final: आरसीबी की प्लेइंग-XI ने बढ़ाई टेंशन, फिट नहीं हुआ ये मैच विनर, पंजाब ने नहीं किया बदलाव

कोहली ने जमाया पैर

विराट कोहली ने क्रीज पर पैर जमा लिया है. कोहली पर सभी की नजरें हैं. दूसरा विकेट 56 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने लिया. उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में मयंक अग्रवाल को फंसाया जो शानदार बल्लेबाजी करते दिख रहे थे. आरसीबी की टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है. 

Read More
{}{}