trendingNow12834305
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

2 मैच में लुटा दिए 331 रन... भारतीय बॉलर का प्लेइंग-11 से पत्ता साफ, गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में बेंच पर बैठाया

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मुकाबले में एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं.

2 मैच में लुटा दिए 331 रन... भारतीय बॉलर का प्लेइंग-11 से पत्ता साफ, गिल ने लॉर्ड्स टेस्ट में बेंच पर बैठाया
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 10, 2025, 04:06 PM IST
Share

भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मुकाबले में एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं. ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो एजबेस्टन में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रेस्ट पर थे. बुमराह की वापसी से एक स्टार तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया है. बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और 331 रन लुटाए.

दो मैचों में लुटाए 331 रन

भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिसके चलते प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ा है. प्रसिद्ध कृष्णा को शुरुआती दो मुकाबलों की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, लेकिन वह प्रभावशाली नजर नहीं आए. लीड्स में हुए पहले मैच में कृष्णा सिर्फ एक ही विकेट चटकाने में कामयाब हुए. पहली पारी में उन्होंने 72 रन देते हुए कोई विकेट नहीं लिया, जबकि दूसरी पारी में 39 रन देकर एक सफलता हासिल की. वहीं, एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने भले ही चार विकेट चटकाए, लेकिन महंगे साबित हुए. पहली पारी में उन्होंने 128 रन देकर तीन विकेट लिए और दूसरी पारी में 92 रन देकर दो विकेट झटके. कुल मिलाकर दो मैचों में वह सिर्फ 6 ही विकेट चटका सके हैं और 331 रन दिए हैं. उनके इस प्रदर्शन के चलते ही लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग-11 से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

बुमराह की वापसी से मजबूत हुई भारत की बॉलिंग

टीम इंडिया ने भले ही सीरीज का दूसरा मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में खेला, लेकिन इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बुमराह की कमी खलने नहीं दी. आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज को सात विकेट हाथ लगे. अब बुमराह की वापसी से भारतीय बॉलिंग लाइनअप मजबूत दिख रहा है.

4 साल बाद लौटे जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड की टीम पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी. इंग्लैंड के खेमे में एक बदलाव है. मेजबान टीम ने जोश टंग को अंतिम एकादश से बाहर करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है. इसी के साथ आर्चर चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में भारत के ही खिलाफ खेला था. 

ऐतिहासिक जीत से भारत के हौसले बुलंद

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाया था. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में 336 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था. यहां बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पहली जीत दर्ज की. यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत भी रही.

भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

Read More
{}{}