trendingNow12867177
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

अंत में खोटा सिक्का ही काम आया, विलेन से अचानक बना हीरो, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Prasidh Krishna Cricketer: भारत ने ओवल टेस्ट में शानदार जीत हासिल की. हाल के वर्षों में यह टेस्ट फॉर्मेट का सबसे रोमांचक था. ओवल में मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और भारत को 4 विकेट की दरकार थी.

अंत में खोटा सिक्का ही काम आया, विलेन से अचानक बना हीरो, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत
Rohit Raj|Updated: Aug 04, 2025, 05:04 PM IST
Share

Prasidh Krishna Cricketer: भारत ने ओवल टेस्ट में शानदार जीत हासिल की. हाल के वर्षों में यह टेस्ट फॉर्मेट का सबसे रोमांचक था. ओवल में मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और भारत को 4 विकेट की दरकार थी. मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया को मैच में जीत दिला दी. उन्होंने दूसरी पारी में विकेट लेकर सनसनी मचा दी. एक खिलाड़ी की काफी चर्चा हुई, उसका नाम प्रसिद्ध कृष्णा है.

प्रसिद्ध ने किया चमत्कार

प्रसिद्ध ने सिराज की तरह ही इस मैच में गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए. उन्होंने शतकवीर जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आउट करके मैच पलट दिया. कृष्णा ने रूट के अलावा बेन डकेट, जैकब बेथल और जोश टंग को दूसरी पारी में आउट किया. प्रसिद्ध अचानक ही टीम इंडिया के हीरो बन गए. सिराज के साये में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.

2 टेस्ट में थे विलेन

प्रसिद्ध को इस सीरीज के दौरान जमकर ट्रोल किया गया था. वह शुरुआती मैचों में काफी महंगे साबित हुए थे. इस मैच से पहले 2 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे. इस दौरान 62 ओवरों में उन्होंने 372 रन लुटाए थे. टेस्ट क्रिकेट में उनकी इकोनॉमी 6 की रही थी. ऐसे में जब ओवल में उन्हें मौका दिया गया तो सबने कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना की.

प्रसिद्ध ने की जोरदार वापसी

प्रसिद्ध पर इस मैच के दौरान सबकी नजरें थीं. उन्होंने कप्तान और कोच के भरोसे को सही साबित किया. प्रसिद्ध ने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान 62 रन देकर 4 विकेट लिए. उनकी इकोनॉमी 3.90 की रही. प्रसिद्ध ने पहली पारी में जैक क्रॉली, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को आउट किया. दूसरी पारी में वह शुरू में थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन बाद में जबरदस्त वापसी की और 4 विकेट झटक लिए. प्रसिद्ध ने दूसरी पारी में जो रूट, बेन डकेट, जैकब बेथल और जोश टंग को पवेलियन भेजा. वह ओवल टेस्ट से पहले विलेन थे और ओवल में मैच समाप्त होने के बाद वह हीरो बन गए.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसा योद्धा...टूटे कंधे की नहीं की परवाह, देश की खातिर दांव पर लगाई जान

भारत ने पलटा पासा

भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.

Read More
{}{}