trendingNow12685469
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Prithvi Shaw: '10 बजे सो जाओ, डाइट चेंज करो...', पृथ्वी शॉ को मिला गुरुमंत्र, फिर टीम इंडिया में हो जाएगी वापसी!

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ एक समय भारतीय क्रिकेट के स्टार थे. उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग तक बताया जा रहा था. हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. पृथ्वी टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं. पृथ्वी भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच ही खेल पाए हैं.

Prithvi Shaw: '10 बजे सो जाओ, डाइट चेंज करो...', पृथ्वी शॉ को मिला गुरुमंत्र, फिर टीम इंडिया में हो जाएगी वापसी!
Rohit Raj|Updated: Mar 18, 2025, 10:33 PM IST
Share

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ एक समय भारतीय क्रिकेट के स्टार थे. उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग तक बताया जा रहा था. हालांकि, अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. पृथ्वी टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं. पृथ्वी भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच ही खेल पाए हैं. अब तो हालत इतने खराब हो चुके हैं कि उन्हें मुंबई की किसी भी घरेलू टीम में मौका नहीं मिल रहा है. उन्हें विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर रखा गया.

बेहतरीन ओपनर बन सकते हैं पृथ्वी

पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार शशांक सिंह ने विस्तार से बताया कि उनके लिए क्या गलत हो सकता है. उन्होंने मुंबई के लिए शॉ के साथ खेला है. शशांक ने पृथ्वी शॉ का नाम लेते हुए उन खिलाड़ियों की सूची बनाई, जो उन्हें लगता है कि भविष्य में भारत के लिए बेहतरीन ओपनर बन सकते हैं. पृथ्वी शॉ को शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ नामित किया गया. शशांक सिंह से एक इंटरव्यू में पृथ्वी शॉ के संघर्ष के बारे में पूछा गया.

शशांक ने दी सलाह

शशांक ने शुभंकर मिश्रा पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ''पृथ्वी शॉ को कम आंका गया है. अगर वह अपनी मूल बातों पर वापस लौटता है, तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है. मैं उसे तब से जानता हूं जब वह 13 साल का था, जब मैंने मुंबई में उसके साथ क्लब क्रिकेट खेला था. अगर आप मुझसे पूछें कि उसके साथ क्या गलत है, तो उसका कुछ चीजों पर अलग नजरिया है.''

ये भी पढ़ें: 17 सीजन, 8 कैप्टन...अब तक इन दिग्गजों ने उठाई आईपीएल की ट्रॉफी, देख लें चैंपियन कप्तानों की लिस्ट

'11 बजे के बजाय 10 बजे सोएं'

शशांक ने कहा, "शायद, वह अपने काम के तरीके में कुछ बदलाव कर सकते हैं, शायद रात 11 बजे के बजाय 10 बजे सोएं, शायद अपने डाइट में सुधार करें. अगर वह इनमें से कुछ चीजों को स्वीकार कर सकते हैं और बदल सकते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी बात होगी.'' हालांकि, शशांक ने यह भी कहा कि पृथ्वी शॉ के आस-पास पहले से ही ऐसे लोग हैं जो उन्हें सलाह देने के लिए उनसे बेहतर स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और कपिल देव की आलोचना से बैकफुट पर BCCI, 'फैमिली रूल' में होगा बदलाव! प्लेयर्स को करना होगा ये काम

इस टूर्नामेंट में खेल रहे थे पृथ्वी

शशांक ने कहा, "शायद वह पहले से ही बदलाव कर रहे हैं. उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है. शायद उनके पास पहले से ही 10 बेहतर लोग हैं जो उन्हें सलाह दे रहे हैं." शॉ ने हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 2025 टूर्नामेंट में 'रूट मोबाइल' टीम का नेतृत्व किया. 25 वर्षीय शॉ ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए 75 लाख रुपये अपना बेस प्राइस रखा था. हालांकि, उनके ऊपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

Read More
{}{}