trendingNow12749294
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

PSL 2025: भारत के हमलों से तबाह पाकिस्तान, PCB को PSL के लिए कटोरा लेकर मांगनी पड़ी भीख!

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन के बचे हुए मैचों को यूएई में शिफ्ट कर दिया है. 9 मई की सुबह पीसीबी ने एक बयान में इस खबर की पुष्टि की.

PSL 2025: भारत के हमलों से तबाह पाकिस्तान, PCB को PSL के लिए कटोरा लेकर मांगनी पड़ी भीख!
Shivam Upadhyay|Updated: May 09, 2025, 04:50 AM IST
Share

PSL 2025 Shifted: भारत से पंगा लेकर पाकिस्तान ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों पर जबरदस्त हमला बोला है, जिससे वहां के लोग सहमे हुए हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना का भारत ने धांसू अंदाज में जवाब दिया. 7 मई की रात को भारत ने 'ऑपेरशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकाने तहस-नहस किए. इस कार्यवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को भारत में कई जगहों पर हमला किया. हालांकि, भारत ने उसके हर हमले को नाकाम करते हुए पाकिस्तान में कई जगहों पर ड्रोन अटैक कर दिया. इसमें रावलपिंडी भी शामिल रहा, जहां शाम में पाकिस्तान सुपर लीग का मुकाबला खेला जाना था. हालांकि, उसे रद्द करना पड़ा. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे. 

पाकिस्तान में नहीं होंगे PSL के मैच

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मैचों को यूएई में शिफ्ट कर दिया है. 9 मई की सुबह पीसीबी ने एक बयान में इस खबर की पुष्टि की. बोर्ड के बयान में कहा गया, 'पीसीबी पुष्टि करता है कि एचबीएल पीएसएल X के बचे हुए मैचों को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है.' बता दें कि पीएसएल के क्वालीफायर मुकाबलों को मिलाकर कुल 10 मैच बचे हैं. क्रिकेट बोर्ड ने कहा, 'मैचों का सटीक कार्यक्रम, डेट्स और वेन्यू, समय आने पर साझा किए जाएंगे.' 

PSL 2025 के बचे हुए मुकाबले

कराची किंग्स vs पेशावर जाल्मी
पेशावर जाल्मी vs लाहौर कलंदर्स
इस्लामाबाद यूनाइटेड vs कराची किंग्स
मुल्तान सुल्तान्स vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स
क्वालीफायर
एलिमिनेटर 1
एलिमिनेटर 2
फाइनल

यह फैसला फ्रेंचाइजी और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (देश के गृह मंत्री भी हैं) के बीच कई बैठकों के बाद लिया गया. पूर्व चैंपियन कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी को गुरुवार (8 मई) को रावलपिंडी स्टेडियम में खेलना था, लेकिन स्टेडियम के पास ड्रोन गिरने के बाद मैच रद्द कर दिया गया. इस लीग में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान सहित 37 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

पाकिस्तान को ये हिमाकत पड़ी भारी

बता दें कि 8 मई की देर शाम को पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में कई स्थानों पर ड्रोन और तोपखाने से हमला कर दिया. हालांकि, भारतीय रक्षा बलों ने जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर लक्षित 8 मिसाइलों को नष्ट कर दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने भी विभिन्न राज्यों में हमलों का दृढ़ता से जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलें दागकर भयंकर तबाही मचा दी.

Read More
{}{}